T20 World cup tickets: टी20 विश्व कप 2026 के टिकटों की बिक्री हुई शुरू, महज 100 रुपये में स्टेडियम में देख सकेंगे मैच

t20 world cup tickets: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 2026 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के टिकटों की बिक्री 11 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

Updated On 2025-12-11 18:46:00 IST

T20 World cup 2026 tickets: मेंस टी20 विश्व कप 2026 के टिकटों की बिक्री गुरुवार से शुरू हो गई। 

t20 world cup tickets: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले मेंस टी20 विश्व कप 2026 के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। भारतीय समय के मुताबिक, 11 दिसंबर (गुरुवार) को शाम 6.45 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। वहीं, श्रीलंका में (13:15 GMT) पर टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी को भारत और श्रीलंका में शुरू होगा। 

आईसीसी ने गुरुवार को बताया कि टिकट बिक्री के पहले चरण में कुछ भारतीय वेन्यू पर टिकट की कीमतें सिर्फ 100 रुपये रखी गई है और श्रीलंका में LRK 1000 (USD 3.2) से शुरू होंगी। टिकट बिक्री के दूसरे चरण की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। टिकट tickets.cricketworldcup.com पर खरीदे जा सकते।

ICC के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा, "टिकट बिक्री का पहला चरण अब तक के सबसे सुलभ और ग्लोबल ICC इवेंट को आयोजित करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हमारा विज़न साफ ​​है- हर फैन को, चाहे उसकी पृष्ठभूमि, जगह या वित्तीय स्थिति कुछ भी हो, विश्व स्तरीय क्रिकेट का स्टेडियम में अनुभव करने का मौका मिलना चाहिए।"

आईसीसी सीईओ ने आगे कहा, "टिकट सिर्फ़ 100 रुपये और LKR 1000 से शुरू हो रहे। हम अपनी रणनीति के केंद्र में किफ़ायती दाम को रख रहे हैं। इसका मकसद दरवाज़े खोलना और लाखों लोगों को क्रिकेट के ग्लोबल सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए बुलाना है, न कि दूर से दर्शक बनकर, बल्कि उस एनर्जी, इमोशन और जादू में एक्टिव हिस्सा बनकर जो सिर्फ़ एक स्टेडियम दे सकता है।"

कितनी टीमें लेंगी विश्व कप में हिस्सा?

2026 T20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और इसमें 55 मैच होंगे। मैच सुबह 11 बजे (0530 GMT), दोपहर 3 बजे (0930 GMT) और शाम 7 बजे IST (1330 GMT) से शुरू होंगे। टूर्नामेंट का फॉर्मेट 2024 में हुए पिछले एडिशन जैसा ही है, जिसमें टीमों को चार-चार के पांच ग्रुप में बांटा गया था।

पहले राउंड के ग्रुप इस प्रकार हैं:

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, USA, नीदरलैंड, नामीबिया

ग्रुप B: श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे, ओमान

ग्रुप C: इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, नेपाल, इटली

ग्रुप D: न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफ़गानिस्तान, कनाडा, यूएई

हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर-8 फेज़ में जाएंगी, जहां उन्हें आगे चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा।

सुपर-8 ग्रुप इस प्रकार हैं, यह मानते हुए कि ये टीमें पहले राउंड से क्वालिफाई करेंगी; अगर कोई दूसरी टीम क्वालिफाई करती है, तो वह अपनी जगह उस टीम की जगह ले लेगी जो अपने ग्रुप से क्वालिफाई नहीं कर पाई:

Super Eight Group 1: X1 (India), X2 (Australia), X3 (West Indies), X4 (South Africa)

Super Eight Group 2: Y1 (England), Y2 (New Zealand), Y3 (Pakistan), Y4 (Sri Lanka)

हर टीम अपने सुपर-8 ग्रुप की बाकी तीन टीमों से खेलेगी,और हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमी-फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी। दोनों सेमी-फ़ाइनल 4 मार्च को कोलकाता में -या अगर पाकिस्तान क्वालिफ़ाई करता है तो कोलंबो में- और 5 मार्च को मुंबई में होंगे। टूर्नामेंट का फ़ाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान क्वालिफ़ाई करता है, तो यह कोलंबो में होगा।

Tags:    

Similar News