Today's Breaking News 30 May 2025: एक शिफ्ट में होगी NEET PG परीक्षा, फैमिली-कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी; भारत में कोरोना के 1828 एक्टिव केस
देश-दुनिया की शुक्रवार (30 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Today's Breaking News 30 May 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 मई) को बिहार के रोहतास में ₹48,520 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। इसके बाद कानपुर(UP) में 11 डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे। भारत के 17 राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, कर्नाटक सहित 15 से ज्यादा राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मणिपुर में 15 जून तक नई सरकार बनने की संभावना है। नेशनल डिफेंस एकेडमी की 148वीं पासिंग आउट परेड शुक्रवार को होगी। इसमें 17 महिला कैडेट्स का पहला बैच पास होगा। इनके साथ 300 पुरुष कैडेट्स भी पास हो रहे हैं। इसी तरह देश-दुनिया की शुक्रवार (30 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 30 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
महाराष्ट्र में जनवरी 2025 से अब तक कुल 10,324 स्वैब सैंपल की जांच की गई है, जिनमें से 681 सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 411 मामले अकेले मुंबई से हैं। शुक्रवार को राज्य में 84 नए कोविड मामले सामने आए- मुंबई से 32, ठाणे से 16 और शेष अन्य जिलों से। अच्छी खबर यह रही कि 207 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए। फिलहाल राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 467 है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NEET PG परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का आदेश दिया है। यह फैसला छात्रों द्वारा दायर उस याचिका के बाद आया, जिसमें उन्होंने दो शिफ्ट में परीक्षा कराए जाने पर आपत्ति जताई थी। छात्रों का तर्क था कि दो अलग-अलग शिफ्ट में प्रश्न पत्र का डिफिकल्टी लेवल (कठिनाई स्तर) अलग हो सकता है, जिससे अंक मिलने में असमानता हो सकती है और निष्पक्ष मूल्यांकन (fair evaluation) नहीं हो पाता। कोर्ट ने कहा कि परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी ताकि सभी परीक्षार्थियों को समान अवसर मिले।
मुख्य बिंदु
- NEET PG परीक्षा की तारीख: 15 जून 2025
- एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 2 जून 2025
शुक्रवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई ने जस्टिस एन. वी. अंजनिया, जस्टिस विजय बिश्नोई, और जस्टिस अतुल एस. चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। इन तीनों की नियुक्ति की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 29 मई को की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी देकर अधिसूचना जारी की थी।
- जस्टिस अंजनिया: पूर्व मुख्य न्यायाधीश, कर्नाटक हाईकोर्ट
- जस्टिस बिश्नोई: पूर्व मुख्य न्यायाधीश, गुवाहाटी हाईकोर्ट
- जस्टिस चंदुरकर: पूर्व न्यायाधीश, बॉम्बे हाईकोर्ट
अब सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 हो गई है।
अंकिता भंडारी मर्डर में 3 आरोपी दोषी
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकित भंडारी हत्याकांड मामले में 2 साल 8 महीने के इंतजार के बाद फैसला आ गया है। कोटद्वार जिला कोर्ट ने तीनों आरोपियों पुलकित आर्य और उसके दोनों कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को हत्या के मामले में दोषी करार दिया है। थोड़ी देर में कोर्ट सजा का ऐलान करेगी। कोर्ट का फैसला आने से पहले अंकित भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह ने बेटी के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। कहा- जिन दरिंदों ने उनकी निर्दोष बेटी को मारा, उन्हें मौत की सजा मिलनी चाहिए।
भारत में कोरोना के 1828 एक्टिव केस
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या 1828 पहुंच गई। मौतों की संख्या 15 हो गई है, इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हैं। गुजरात में कोरोना पीड़ित 8 महीने की बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। केरल में एक्टिव मामले 727 हो गई है।
व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि इजरायल ने 60 दिनों के युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा हमास को सौंपा गया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि इजरायल ने प्रस्ताव पर पहले ही हस्ताक्षर कर दिए थे। गाजा में सैन्य कार्रवाई फिलहाल जारी है, लेकिन उम्मीद है कि सभी बंधकों की सुरक्षित वापसी के लिए जल्द ही युद्धविराम लागू होगा।
जयपुर की फैमिली-कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी
जयपुर के दो फैमिली कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। शुक्रवार सुबह 8 बजे कोर्ट को मिले मेल के बाद हड़कंप मच गया। मेल में दोपहर 2 बजे तक धमाके करने की जानकारी है। इसके बाद पूरे परिसर को खाली कराया गया है। मौके पर पहुंचे बम और डॉग स्क्वॉयड ने तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बनीपार्क और ज्योति नगर के फैमिली कोर्ट को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। बम स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड को टीम दोनों जगहों पर कोर्ट परिसर में सर्च कर रही हैं।
पंजाब की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 4 की मौत
पंजाब के मुक्तसर में गुरुवार देर रात पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। 4 वर्करों की मौत हो गई, जबकि अभी कई मलबे में दबे हुए हैं। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। घायलों को बठिंडा एम्स में भेजा गया है। फैक्ट्री में कुल 40 लोग काम करते थे।घटना सिंघेवाला गांव में रात 1.30 बजे हुई।
अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंच गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। वे पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलेंगे। साथ ही खानेतर BSF कैंप में जवानों से मुलाकात भी करेंगे। अमित शाह LG मनोज सिन्हा और सिक्योरिटी एजेंसीज के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा के साथ-साथ 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों पर भी चर्चा होगी। साथ ही पुंछ से करीब 9 किमी दूर स्थित खानेतर बीएसएफ कैंप जाएंगे। वहां वे जवानों से मिलेंगे।
NDA की 148वीं पासिंग आउट परेड
NDA यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी की 148वीं पासिंग आउट परेड शुक्रवार को होगी। इसमें 17 महिला कैडेट्स का पहला बैच पास होगा। इतिहास में यह पहली बार है जब 17 महिला कैडेट्स 300 से ज्यादा पुरुषों के साथ NDA से ग्रेजुएट हो रही हैं। ये भारतीय सेना, नेवी और एयर फोर्स जॉइन करेंगी। 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को NDA परीक्षा देने की अनुमति देने का आदेश दिया था। इसके बाद 2022 में पहली बार 17 महिला कैडेट्स का बैच NDA में शामिल हुआ था।