महाराष्ट्र में कोरोना के 84 नए मामले

महाराष्ट्र में जनवरी 2025 से अब तक कुल 10,324 स्वैब सैंपल की जांच की गई है, जिनमें से 681 सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 411 मामले अकेले मुंबई से हैं। शुक्रवार को राज्य में 84 नए कोविड मामले सामने आए- मुंबई से 32, ठाणे से 16 और शेष अन्य जिलों से। अच्छी खबर यह रही कि 207 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए। फिलहाल राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 467 है।

Update: 2025-05-30 15:17 GMT

Linked news