दुकानों पर लगाइए 'स्वदेशी' बोर्ड: पीएम मोदी की बड़ी अपील, बोले- त्योहारों में सिर्फ 'Made in India' सामान खरीदें
पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में लोगों से अपील की है कि दुकानदार अपनी दुकानों पर 'स्वदेशी बिकता है' बोर्ड लगाएं और इस त्योहार सीजन में सिर्फ Made in India सामान खरीदें।
अहमदाबाद में कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान ली गई पीएम मोदी की तस्वीर (25 अगस्त, 2025)
PM Modi Swadeshi Appeal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (25 अगस्त) को एक बार फिर देशवासियों को 'स्वदेशी अपनाने' की अपील की। उन्होंने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के व्यापारी अपनी दुकानों पर बड़ा बोर्ड लगाएं, जिस पर लिखा हो – 'मेरे यहां स्वदेशी बिकता है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में नवरात्रि, विजयदशमी, धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े त्योहार हैं। ऐसे समय पर लोगों को चाहिए कि वे त्योहारों की खरीदारी में सिर्फ Made in India यानी देश में बने सामान ही खरीदें।
प्रधानमंत्री ने कहा, ''ये त्योहार हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, लेकिन ये आत्मनिर्भरता का उत्सव भी बन सकते हैं। हमें एक मंत्र अपनाना होगा – जो भी खरीदेंगे, वो स्वदेशी होगा।''
उन्होंने व्यापारियों से यह भी आग्रह किया कि वे विदेशी सामान बेचने से बचें। पीएम का मानना है कि यह छोटे-छोटे कदम देश की प्रगति में बड़ा योगदान देंगे।
विपक्ष का तंज
हालांकि, विपक्ष लंबे समय से मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम पर सवाल उठाता रहा है। विपक्ष का कहना है कि पिछले 11 सालों में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बड़ा सुधार नहीं दिखा।
अमेरिकी टैरिफ से भारत नाराज
यह अपील ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका भारत पर नए-नए टैरिफ (कर) लगा रहा है। अगले हफ्ते से अमेरिका भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने जा रहा है। यह पहले से ही लगाए गए 25% टैक्स के अलावा होगा। अमेरिका का कहना है कि यह कदम रूस से भारत के तेल आयात की वजह से उठाया गया है।
भारत ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है और साफ कहा है कि यह उसका संप्रभु अधिकार है।
प्रधानमंत्री की अपील को भाजपा नेताओं का समर्थन
पीएम मोदी की इस अपील को कई बीजेपी नेताओं का समर्थन भी मिला। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय कृषी मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर कहा, ''देश की रक्षा का संकल्प लें और सिर्फ स्वदेशी सामान खरीदें।''
वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि विदेशी कंपनियों के मुनाफे का पैसा आतंकवाद, नक्सलवाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों में लगाया जा रहा है।