India-Pakistan Ceasefire: राजस्थान-पंजाब बॉर्डर समेत जम्मू-कश्मीर में शांति, आज 12 बजे दोनों देशों के DGMO करेंगे बाचतीत
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर समझौते के बाद सीमा पर हालात सामान्य हैं। राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सरहदी इलाकों में कहीं से किसी घटना की सूचना नहीं मिली। सोमवार (12 मई 2025) दोपहर 12 बजे दोनों देशों के DGMO आपस में बातचीत करेंगे। भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई दोपहर 2:30 बजे प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।
सेना की ओर से बताया गया कि रविवार रात भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में शांति रही। राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाकों में भी बाजार खुलने लगे हैं। सप्ताहभर बाद यहां सामान्य गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
वार्ता में तीसरा देश नहीं होगा शामिल
समाचार एजेंसी ने ANI ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) फोन पर बात करेंगे। इस वार्ता में कोई तीसरा देश शामिल नहीं होगा। बातचीत सैन्य अधिकारियों की है। दोनों देशों के राजनायिक भी इसमें शामिल नहीं होंगे।
बातचीत बेहद महत्वपूर्ण
रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं। कहा, इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच बनी सहमति को आगे बढ़ाने की पहल होगी। इसे कैसे स्थायी बनाया जाए, सीजफायर का उल्लंघन न हो और कोई भड़काऊ कदम न उठाया जाए। इन सब मुद्दों पर चर्चा संभव है। देखते हैं बैठक का क्या नतीजा निकलता है।
लोग बोले-युद्ध समाधान नहीं
पंजाब के फिरोजपुर सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात शांतिपूर्ण रही। फिरोजपुर में लोगों ने कहा, माहौल शांतिपूर्ण है। दोनों देशों को शांति बनाए रखनी चाहिए। युद्ध कोई समाधान नहीं है।