Winter Session Day-9: अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर ई-सिगरेट पीने का लगाया आरोप, स्पीकर बोले- जांच होगी

संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर चर्चा हो रही है। बुधवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में सीधे गृह मंत्री अमित शाह को घेरा और कहा कि कल शाह नर्वस थे। यहां पढ़ें संसद सत्र की पल-पल की अपडेट।

Updated On 2025-12-11 18:58:00 IST

Parliament Winter Session Live

Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन लोकसभा में हुई तीखी बहस के बाद आज (गुरुवार) नौवें दिन की कार्यवाही और भी गहमा-गहमी के साथ शुरू हुई। बुधवार को वंदे मातरम और चुनाव सुधार जैसे मुद्दों पर हुई उग्र बहस ने वातावरण को पूरी तरह राजनीतिक बना दिया।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच सीधी भिड़ंत देखने को मिली। राहुल गांधी ने BJP और चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए अमित शाह को चुनौती दी कि वे उनकी तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए दावों पर खुले मंच पर बहस करें।

राहुल गांधी ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि कल वे सदन में नर्वस थे। उन्होंने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया। इसके जवाब में शाह ने कहा कि वे विपक्ष के मुताबिक अपनी दलीलें नहीं बदलेंगे और न ही किसी की स्क्रिप्ट पर बात करेंगे।

Full View

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू हुआ है और 19 दिसंबर तक जारी रहेगा। अब तक कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो चुकी है।

Parliament Winter Session Live 9th Day: पल-पल की अपडेट जाननें के लिए लाइव ब्लॉग पर विजिट करें।

Live Updates
2025-12-11 18:54 IST

Rajya Sabha Live: सुधांशु त्रिवेदी के संबोधन के बाद टीएमसी सांसद दोला सेन ने बांग्ला भाषा में तीखा भाषण दिया और सरकार की कई नीतियों की आलोचना की। उपसभापति हरिवंश ने बार-बार चेतावनी दी कि चर्चा चुनाव सुधार पर केंद्रित रहे, अन्य विषय रिकॉर्ड में नहीं जोड़े जाएंगे। इसके बावजूद उन्होंने नागरिकता और अवैध घुसपैठ जैसे मुद्दों को उठाया। उनके भाषण का कितना हिस्सा कार्यवाही से हटेगा, यह स्पष्ट नहीं हुआ। उनके बाद टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने मांग उठाई कि सुधांशु त्रिवेदी के बयान भी रिकॉर्ड से हटाए जाएं।

2025-12-11 18:53 IST

Rajya Sabha Live: राज्यसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दुनिया में सबसे मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था भारत में है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे अक्सर देश विरोधी बयान देने से नहीं हिचकते। त्रिवेदी ने राजीव गांधी के दौर का उल्लेख करते हुए कहा कि कंप्यूटर क्रांति का श्रेय उन्हें दिया जाता है, लेकिन अब उनकी पार्टी बैलेट पेपर की वकालत करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव प्रणाली को मजबूत बनाने के प्रयास किए हैं। अपने संबोधन का समापन उन्होंने वाजपेयी की कविता और विवेकानंद व अरविंदो के विचारों के उद्धरण से किया, और युवाओं से जागरूक होने की अपील की।

2025-12-11 18:52 IST

Rajya Sabha Live: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लगभग 20 मिनट के भाषण में कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान वोटाधिकार देता है, इसलिए चुनाव आयोग को देशव्यापी एसआईआर लागू करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि एसआईआर केवल विशेष परिस्थितियों में और सीमित क्षेत्रों में की जानी चाहिए। कई सीटों पर मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सदन में इस विषय पर बात किए बिना चुनाव सुधार संभव नहीं।

2025-12-11 14:38 IST

Rajya Sabha Live: संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आखिर चर्चा का विषय 150 साल पूरे कर रहे वंदे मातरम पर है या फिर इसका केंद्रबिंदु जवाहरलाल नेहरू को बनाना है। खड़गे की यह टिप्पणी नड्डा द्वारा नेहरू का जिक्र करने के बाद आई, जिससे सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

2025-12-11 14:36 IST

Rajya Sabha Live: राज्यसभा शीतकालीन सत्र में केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि 'वंदे मातरम' को राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय गान के समान दर्जा दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह भारतीय राष्ट्रवाद की आत्मा से गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी की लड़ाई में इस गीत ने लोगों में जोश भरा था और आज भी यह राष्ट्रभावना को मजबूत करता है।

2025-12-11 14:35 IST

Rajya Sabha Live: राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान वंदे मातरम के 150 वर्ष पर चर्चा में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने सुभाष चंद्र बोस को एक पत्र लिखा था, जिसमें उल्लेख था कि वंदे मातरम के कुछ अंतरे मुस्लिम समुदाय को आहत कर सकते हैं।

नड्डा ने आगे कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना द्वारा गीत पर फतवा जारी करने के बाद, नेहरू ने इस गीत को लेकर जांच भी बैठाई थी। उनके इस बयान पर सदन में बहस तेज हो गई और विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया।

2025-12-11 14:32 IST

Rajya Sabha Live: राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद रेनूका चौधरी ने मानव और पशु अधिकारों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर 2025 को विश्व मानवाधिकार दिवस और अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस मनाया गया, लेकिन सरकार का इन दोनों मुद्दों पर रवैया सवालों के घेरे में है।

रेनूका चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ''10 दिसंबर 2025 मानवाधिकार दिवस और अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस था। हम सभी जानते हैं कि यह सरकार इंसानों और जानवरों की कितनी परवाह करती है।''

उनके इस बयान पर सदन में हलचल देखी गई और विपक्षी तेवर फिर गर्म हो उठे।

2025-12-11 14:31 IST

Rajya Sabha Live: राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को वंदे मातरम के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ने वर्षों तक वंदे मातरम को उचित सम्मान नहीं दिया। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस नेताओं के कई बयानों का हवाला भी दिया।

नड्डा के बयान पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश समेत कई नेताओं ने कड़ा विरोध जताया और बीच में टोका-टोकी शुरू कर दी। इसी दौरान एक सांसद ने नड्डा पर तंज कसते हुए कहा, ''पहले अपने सांसदों को बुलाइए, फिर बोलिए… यहां कोई है ही नहीं।''

विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक चलती रही और सदन का माहौल गर्म हो गया।

2025-12-11 14:29 IST

Rajya Sabha Live: BJD सांसद मानस मंगराज ने राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान वायु प्रदूषण के कारण केंद्र सरकार से शीतकालीन सत्र को दिल्ली से बाहर शिफ्ट करने की मांग की।

2025-12-11 14:22 IST

कांग्रेस सांसद बेनी बेहनान के इथेनॉल ब्लेंडिंग से जुड़े सवाल पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभाला था, तब देश में इथेनॉल ब्लेंडिंग केवल 1.4% थी। उन्होंने कहा कि 2006 में पिछली सरकार ने 10 राज्यों में 5% ब्लेंडिंग का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका। पुरी ने बताया कि मोदी सरकार ने नवंबर 2022 तक 10% ब्लेंडिंग हासिल करने का लक्ष्य तय किया था और यह लक्ष्य समय पर पूरा कर लिया गया।

Tags:    

Similar News