Ajit Pawar death: अजित पवार के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, रितेश देशमुख, कंगना, अजय देवगन सहित कई सितारों ने जताया दुख
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को बारामती में विमान हादसे में निधन हो गया। इस दुखद खबर पर रितेश देशमुख, स्मृति ईरानी, कंगना रनौत समेत कई अन्य सेलेब्स ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने दुख जताया।
Ajit Pawar death: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। बुधवार को बारामती में हुए एक विमान हादसे में उनका निधन हो गया। वह जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुखद खबर ने राजनीति के साथ-साथ फिल्म और मनोरंजन जगत को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।
इस हादसे के बाद कंगना रनौत, रितेश देशमुख, स्मृति ईरानी समेत कई नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी दुखद संवेदनाएं व्यक्त कीं।
रितेश देशमुख ने भावुक संदेश में किया अजित पवार को याद
अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर गहरा दुख जताते हुए लिखा- "यह जानकर गहरा सदमा लगा है और दिल टूट गया है कि अजीत दादा का एक दुखद हादसे में निधन हो गया है। महाराष्ट्र के सबसे ऊर्जावान नेताओं में से एक, वे काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे और अपने आसपास के लोगों को हमेशा उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करते थे। वे अपनी बात कहने में कभी संकोच नहीं करते थे, उनकी हाजिरजवाबी बेजोड़ थी और पूरे राज्य में उन्हें बेहद प्यार मिलता था।"
रितेश ने आगे लिखा- "उनके असामयिक निधन से एक बहुत बड़ी क्षति हुई है और एक अपूरणीय रिक्ति रह गई है। मुझे उनसे कई बार मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और मैं उनके द्वारा मुझ पर बरसाई गई दयालुता को हमेशा याद रखूंगा। पवार परिवार, उनके प्रियजनों और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
कंगना रनौत को कैमरों के सामने मिली हादसे की जानकारी
अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को इस हादसे की जानकारी दिल्ली में संसद के बाहर मौजूद फोटोग्राफरों से मिली। इस दौरान उनका भावुक और स्तब्ध वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कंगना ने कहा कि यह खबर बेहद दुखद है और उनके पास इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सुबह की जल्दबाज़ी में उन्हें इस त्रासदी की जानकारी पहले नहीं मिल पाई और भावनाओं को संभालने के बाद वह अपना आधिकारिक बयान देंगी।
स्मृति ईरानी ने जताया दुख
अभिनेत्री से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी ने X पर कर कहा कि अजित पवार का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने लिखा कि जनता की सेवा में उनके वर्षों के योगदान को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा। स्मृति ईरानी ने शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना की और ‘ओम शांति’ कहा।
वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपने संदेश में अजित पवार को एक सौम्य और दयालु व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि जब-जब उनसे मुलाकात हुई, पवार ने हमेशा सादगी और अपनापन दिखाया।
वहीं फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने उनके निधन को राज्य की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति बताया और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति की कामना की।