Mira Rajput Style: मीरा राजपूत हरे रंग के को-ऑर्ड सेट में आईं नजर, देखिए पूरा लुक

Mira Rajput Style: अगर आप घर की छोटी-मोटी चीजें लेने के लिए बाहर निकलती हैं, तो मीरा राजपूत का ये खूबसूरत को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं।

Updated On 2026-01-27 19:25:00 IST

मीरा राजपूत का सिंपल (Image: viralbhayani)

Mira Rajput Style: मीरा राजपूत को हरे रंग के को-ऑर्ड सेट में देखा गया है। जिसके बाद से फैंस उन्हें देखते रह गए हैं। दरअसल, यह रंग आंखों को सुकून देने वाला है, और दिन के वक्त कहीं बाहर जाने के लिए परफेक्ट है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मीरा राजपूत ने जो को-ऑर्ड पहना है, उसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि, सिंपल कपड़े भी कितने खूबसूरत लग सकते हैं। यह लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में बिना किसी तामझाम के सुंदर दिखना चाहती हैं।

मीरा का मेकअप कैसा है

मीरा के चेहरे पर ताजगी झलक रहीं हैं। उनके चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता दिखाई दे रही है। वहीं बालों को उन्होंने पीछे की ओर बांधा हुआ है, जिससे उनका चेहरा और भी सुंदर लग रहा है।

लोगों को क्यों पसंद आता है मीरा का लुक

मीरा राजपूत जो पहनती हैं, उसे कोई भी महिला आसानी से पहन सकती हैं। चाहे किसी कार्यक्रम में जाना हो या किसी काम से बाहर निकलना हो, मीरा का हर लुक खूबसूरत दिखाई देता है।

मीरा को दोस्तों से बिछड़ने का दुख हुआ था

मीरा राजपूत ने बहुत कम उम्र में अभिनेता शाहिद कपूर से विवाह किया था। उस समय उनकी उम्र केवल 21 साल थी। इसलिए एक पोडकास्ट के दौरान उन्होंने अपनी शादी के शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बातचीत की थी।

मीरा ने बताया था कि उस समय उनकी और उनकी सहेलियों की जिंदगी अलग-अलग दिशाओं में आगे बढ़ रही थी। यानी जिस वक्त उनकी शादी हुई, उस वक्त किसी की भी नहीं हुई थी। इसलिए कई बार उन्हें लगता था कि काश वह भी वही कर पातीं, जो उनकी दोस्त कर रही थीं।

वैसे तो मीरा राजपूत न सिर्फ अपनी सादगी भरी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपनी ईमानदार सोच और अनुभवों को साझा करने के लिए भी जानी जाती हैं। इसके अलावा वो हर लुक में खूबसूरत लगती हैं।

Tags:    

Similar News

'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज डेट से उठा पर्दा: अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी के साथ सजी बड़ी स्टार कास्ट, इस दिन देगी दस्तक