New Song: O Romeo का नया गाना ‘आशिकों की कॉलोनी’ रिलीज, दिशा पाटनी-शाहिद कपूर की जोड़ी ने लगाई आग
विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का नया डांस नंबर ‘आशिकों की कॉलोनी’ रिलीज हो गया है। दिशा पाटनी और शाहिद कपूर की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और जबरदस्त केमिस्ट्री ने गाने को खास बना दिया है।
'ओ रोमियो' का गाना 'आशिकों की कॉलोनी' रिलीज
Aashiqon ki colony song: विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर दर्शकों के बीच बारी क्रेज है। शाहिद कपूर फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसी बीच इसका का नया डांस नंबर ‘आशिको की कॉलोनी’ जारी हुआ है जिसमें दिशा पाटनी और शाहिद कपूर की एनर्जेटिक और जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
दिशा-शाहिद के डांस मूव्स का तड़का
फास्ट बीट्स और रंगीन सेटअप पर फिल्माया गया यह गाना दिशा पाटनी की ग्लैमरस स्क्रीन प्रेज़ेंस को खूबसूरती से सामने लाता है, वहीं शाहिद कपूर अपने स्टाइलिश डांस मूव्स से गाने को और भी अट्रैक्टिव बना देते हैं। दोनों की जोड़ी मिलकर जबरदस्त परफॉर्मेंस पेश करती है।
‘आशिक़ों की कॉलोनी’ को संगीत से सजाया है विशाल भारद्वाज ने, जबकि इसके बोल लिखे हैं गुलज़ार ने। गाने को आवाज़ दी है मधुबंती बागची और जावेद अली ने।
'ओ रोमियो' का रोमांटिक सॉन्ग
यह फिल्म का दूसरा गाना है। इससे पहले रिलीज़ हुआ रोमांटिक ट्रैक ‘हम तो तेरे ही लिए थे’, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया था, दर्शकों को खासा पसंद आया था। उस गाने में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी नजर आई थीं, और उसमें दोनों के बीच पनपते प्यार के नाज़ुक और खूबसूरत पल दिखाए गए थे।
'ओ रोमियो' की कहानी
‘ओ रोमियो’ को लेकर चर्चाएं तेज हैं क्योंकि ये कहानी असल घटना पर आधारित बताई जा रही है है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी कथित तौर पर गैंगस्टर हुसैन उस्तारा के जीवन से प्रेरित, जिसका ज़िक्र हुसैन ज़ैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' में मिलता है। हालांकि ट्रेलर में इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इस पहलू ने दर्शकों की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है।
विशाल भारद्वाज की बड़े पर्दे पर वापसी
‘मक़बूल’, ‘ओंकारा’, ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘7 खून माफ’ जैसी चर्चित फिल्मों के लिए मशहूर विशाल भारद्वाज, लंबे समय बाद थिएटर में वापसी कर रहे हैं। ‘पटाखा’ के बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘खुफ़िया’ और ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ जैसे प्रोजेक्ट्स किए थे। अब ओ रोमियो’ के साथ वह एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। ये फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।