Bollywood Update: 'एनिमल पार्क' पर आया बड़ा अपडेट, और भी इंटेंस होगा रणबीर कपूर का किरदार; जानिए सबकुछ

2023 की फिल्म एनिमल के जबरदस्त सक्सेस के बाद अब इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, रणबीर कपूर ने एनिमल पार्क को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जानिए उन्होंने क्या बताया।

Updated On 2026-01-27 14:20:00 IST

'एनिमल पार्क' फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट

Animal 2: रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' के सीक्वल को लेकर फैंस लंबे समय से उत्साहित हैं। 2023 की सुपरबिट फिल्म की सक्सेस के बाद से ही रणबीर कपूर इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं और अब खुद रणबीर ने एनिमल पार्क को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है।

अभिनेता ने साफ किया है कि फिल्म जरूर बनेगी, लेकिन इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल इसकी शूटिंग 2027 से पहले शुरू होने की उम्मीद नहीं है।

हाल ही में डेडलाइन हॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने आगामी सीक्वल की टाइमलाइन के बारे में बात करते हुए कहा, “निर्देशक अभी एक और अन्य फिल्म बना रहे हैं। हम उस (एनिमल पार्क) फिल्म की शूटिंग 2027 में शुरू करेंगे। अभी इसमें थोड़ा समय है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या स्क्रिप्ट तैयार है, तो अभिनेता ने कहा, “उन्होंने (संदीप रेड्डी वांगा) अभी-अभी यह बताया है कि वह फिल्म को लेकर असल में क्या करना चाहते हैं। वह इसे तीन भागों में बनाना चाहते हैं। दूसरे भाग का नाम 'एनिमल पार्क' है।”

कैसा होगाा रणबीर का रोल?

रणबीर ने यह भी बताया कि इस बार फिल्म उनके लिए और ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाली है। एनिमल पार्क में वह दो किरदार निभाते नजर आ सकते हैं- एक हीरो और दूसरा विलेन। अभिनेता के मुताबिक, यह उनके करियर के सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट्स में से एक है और संदीप रेड्डी वांगा जैसे ओरिजिनल निर्देशक के साथ काम करना उनके लिए खास अनुभव है।

साल 2023 में रिलीज़ हुई एनिमल एक इंटेंस एक्शन ड्रामा थी, जिसमें पिता और बेटे के जटिल रिश्ते को बेहद अलग अंदाज में दिखाया गया था। फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया और यही कहानी आगे एनिमल पार्क में और विस्तार लेने वाली है।

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इस समय अपने करियर के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे, जो 2026 में रिलीज़ होगी। इसके अलावा, वह नितेश तिवारी की रामायण: पार्ट वन में भगवान राम की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

Tags:    

Similar News

'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज डेट से उठा पर्दा: अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी के साथ सजी बड़ी स्टार कास्ट, इस दिन देगी दस्तक