Arijit Singh news: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से हमेशा के लिए लिया ब्रेक? रिटायरमेंट नहीं, ये बड़ा काम करने का है प्लान
प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने के अरिजीत सिंह के फैसले ने फैन्स को चौंका दिया है। हालांकि यह ब्रेक हमेशा के लिए नहीं है। जानिए उनके इस फैसले की असल वजह क्या है और आगे वह क्या प्लान कर रहे हैं।
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का ऐलान किया है।
Arijit Singh news: मंगलवार रात मशहूर गायक अरिजीत सिंह के एक ऐलान ने संगीत जगत और उनके करोड़ों फैन्स को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह अब प्लेबैक सिंगर के तौर काम नहीं करेंगे और अब से कोई नया काम नहीं लेंगे। इस पोस्ट के सामने आते ही इंडस्ट्री और फैन्स के बीच हलचल मच गई। लोग तमाम कयास लगा रहे हैं कि क्या अरिजीत सिंह ने रिटायरमेंट का फैसला ले लिया है?
क्यों लिया रिटायरमेंट?
ऐसे में, अरिजीत के इस फैसले के पीछे की असली वजह कुछ और ही बताई जा रही है। एचटी सिटी से बातचीत में सिंगर के करीबी सूत्रों ने बताया कि सिंगर का ये यह कदम हमेशा के लिए नहीं है। एक सूत्र के मुताबिक, अरिजीत अपने डेब्यू फिल्म निर्देशन को लेकर पूरी तरह फोकस करना चाहते हैं। लंबे समय से वह इस प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते थे, लेकिन लगातार मिल रहे सिंगिंग ऑफर्स के चलते समय निकालना मुश्किल हो रहा था।
सूत्र ने कहा, “यह प्लेबैक से दूरी असल में एक ब्रेक है, जो करीब एक साल तक रह सकता है। वह अपनी पहली फिल्म बतौर निर्देशक पूरी करना चाहते हैं।” बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं।
अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का किया ऐलान
27 जनवरी को सिंगर अरिजीत ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- “मैं आप सभी का शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने इतने सालों तक मुझे इतना प्यार दिया। मैंने फैसला किया है कि अब मैं प्लेबैक सिंगिंग के लिए नए असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह सफर शानदार रहा।”
बताया सिंगिंग छोड़ने का कारण
अरिजीत ने अपने प्राइवेट X अकाउंट पर बताया कि इस कदम के पीछे कोई एक वजह नहीं थी। एबीपी के मुताबिक, उन्होंने लिखा “इसके पीछे कोई एक वजह नहीं है, इसके कई कारण हैं और मैं लंबे समय से ऐसा करने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार मैंने सही हिम्मत जुटा ली है.”
अरिजीत के इस ऐलान पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं भी खूब देखने को मिलीं। एक यूज़र ने लिखा, “यह तो विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास जैसी शॉकिंग खबर है।” वहीं दूसरे ने कहा, “अगर वह सिंगर के तौर पर नहीं, लेकिन म्यूज़िक क्रिएटर के तौर पर जुड़े रहेंगे, तो यह भी अच्छी बात है। फैसला उनका है, उन्हें शुभकामनाएं।”