Sara Ali Khan Sporty Look: एयरपोर्ट पर ट्रैक पैंट में नजर आईं एक्ट्रेस सारा अली खान, देखें वीडियो

Sara Ali Khan Sporty Look: एक्ट्रेस सारा अली खान एयरपोर्ट पर स्पोर्टी लुक में नजर आईं हैं। अगर आप सफर के लिए कहीं जा रहीं हैं, तो ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं।

Updated On 2026-01-28 17:54:00 IST

एक्ट्रेस सारा अली खान (Image: varindertchawla)

Sara Ali Khan Sporty Look: एक्ट्रेस सारा अली खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हैं, जहां उन्होंने अपने कैजुअल और स्पोर्टी लुक से फैंस का दिल जीत लिया हैं। दरअसल, उनका पूरा लुक कैमरे में कैद हो गया है। जिसके बाद से लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें, जब वह शहर से कहीं बाहर के लिए रवाना हो रही थीं। इस दौरान सारा ने ऐसा लुक चुना, जो न सिर्फ ट्रैवल के लिए आरामदायक था, बल्कि फैशन के मामले में भी पूरी तरह परफेक्ट लग रहा था। उनका यह लुक दिखाता है कि, आराम के स्टाइल कैसे कैरी किया जा सकता है।

सारा ने जिप वाली हुडी पहनी

सारा ने सफर में जाने के लिए ग्रे रंग की जिप वाली हुडी पहनी थीं। इसके साथ उन्होंने ट्रैक पैंट पहना हुआ था। यह ट्रैक पैंट उनके पूरे आउटफिट में स्पोर्टी लुक दिखा रहा था।

सारा ने सफेद फ्लिप फ्लॉप पहने

अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए सारा अली खान ने सफेद रंग के फ्लिप फ्लॉप पहने हुए थे। ये ट्रैवल के लिहाज से बेहद आरामदायक लग रहे थे। इसके साथ उन्होंने सनग्लासेस लगाए थे।


सारा का एयरपोर्ट स्टाइल क्यों खास है?

सारा अली खान का एयरपोर्ट लुक युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि ये आउटफिट आरादायक होने के साथ सफर पर जाने के लिए परफेक्ट लग रहा है। खास बात यह है कि, सोशल मीडिया पर उनका कैजुअल लुक छाया हुआ है।

इस फिल्म में नजर आएंगी सारा

सारा अली खान जल्द ही फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा, फिल्म ‘गोलमाल 5’ में भी शामिल हो सकती हैं। हालांकि इस पर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

फिल्मों की बात हो या एयरपोर्ट लुक की, एक्ट्रेस सारा अली खान हर जगह खूबसूरत नजर आती हैं। एयरपोर्ट पर उनका यह लेटेस्ट लुक भी उनके के लिए परफेक्ट है, जो सफर के दौरान आराम के साथ स्टाइल भी चाहती हैं।

Tags:    

Similar News