Malaika Arora Travel Look: ठंड से बचने के लिए एक्ट्रेस मलाइका ने पहना खूबसूरत कोट, देखें एयरपोर्ट लुक
Malaika Arora Travel Look: एक्ट्रेस मलाइका अरोडा ने ठंड से बचने के लिए एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक अपनाया है। अगर आप इस मौसम में ट्रैवल करने वाली हैं, तो ऐसा आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस मलाइका अरोडा (Image: varindertchawla)
Malaika Arora Travel Look: ठंड से बचने के लिए एक्ट्रेस मलाइका अरोडा ने ऐसा स्टाइल अपनाया, जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए हैं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां उनका बेहतरीन आउटफिट देखने को मिला है।
मलाइका अरोड़ा का एयरपोर्ट लुक
मलाइका अरोड़ा को एयरपोर्ट पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में देखा गया है। उनका यह एयरपोर्ट लुक उन लोगों के लिए है, जो सर्दियों के मौसम में ट्रैवल के दौरान आराम के साथ फैशन को भी महत्व देते हैं।
मलाइका ने हाई-नेक स्वेटर पहना
एयरपोर्ट पर मलाइका हाई-नेक वाले सफेद स्वेटर में नजर आ रहीं हैं। इसके साथ उन्होंने बूट-कट जींस पहनी हैं। यह कॉम्बिनेशन सिंपल होने के बावजूद काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस आउटफिट को और खास बनाने के लिए उन्होंने ब्राउन कोट पहना हुआ है।
मलाइका ने एक्सेसरीज में क्या पहना
एक्सेसरीज की बात करें तो मलाइका ने हमेशा की तरह सनग्लासेस लगाए हुए हैं, जो उनके लुक को ग्लैमरस बना रहे हैं। इसके साथ उन्होंने काले रंग का हैंडबैग लिया हुआ है, जो पूरे आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रहा है।
फैंस को पसंद आया मलाइका का लुक
मलाइका का यह लुक सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उनके ब्राउन कोट की तारीफ कर रहा है, तो उनके आउटफिट को शानदार बता रहा है।
क्यों खास है मलाइका का यह लुक?
मलाइका का एयरपोर्ट लुक सर्दियों के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस मौसम में यह लुक आसानी से पहना जा सकता है। अगर आप सर्दियों के मौसम में सफर कर रही हैं, तो इस लुक ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इस खूबसूरत स्टाइल के जरिए दिखा दिया कि, सर्दियों के मौसम में भी आराम और स्टाइल दोनों को एकसाथ लेकर चला जा सकता है। इसके अलावा सिंपल लुक में भी बेहतरीन दिखा सकता है।