मानव और पशु अधिकारों को लेकर कांग्रेस सांसद रेनूका चौधरी का केंद्र पर तंज
Rajya Sabha Live: राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद रेनूका चौधरी ने मानव और पशु अधिकारों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर 2025 को विश्व मानवाधिकार दिवस और अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस मनाया गया, लेकिन सरकार का इन दोनों मुद्दों पर रवैया सवालों के घेरे में है।
रेनूका चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ''10 दिसंबर 2025 मानवाधिकार दिवस और अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस था। हम सभी जानते हैं कि यह सरकार इंसानों और जानवरों की कितनी परवाह करती है।''
उनके इस बयान पर सदन में हलचल देखी गई और विपक्षी तेवर फिर गर्म हो उठे।
Update: 2025-12-11 09:02 GMT