Ajit Pawar Funeral LIVE: अजित पवार को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जारी

अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे उनके राजनीतिक गढ़ बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Updated On 2026-01-29 11:33:00 IST

बारामती में अजित पवार का अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के पार्थिव शरीर पर तिरंगा लपेटा गया। कुछ देर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले पुणे जिले के बारामती में काटेवाड़ी स्थित उनके आवास लाया गया। यहां परिवार के लोग, पार्टी नेता-कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए।

बता दें, बारामती में हुए एक भीषण प्लेन क्रैश हादसे में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता अजित पवार का असमय निधन हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब विमान लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। इस दुर्घटना में अजित पवार के साथ-साथ पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव की भी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर फैलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। महाराष्ट्र सरकार ने इस दुखद घटना पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाला AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) हादसे की जांच में जुट गया है। पुलिस ने भी इस मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली है।

प्लेन क्रैश के बाद अजित पवार के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव स्थित काटेवाड़ी फार्म लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थकों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की आंखें नम नजर आईं। हर कोई अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचा।

इस दौरान NCP-SP प्रमुख शरद पवार, NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और राज्य मंत्री हसन मुश्रीफ समेत कई वरिष्ठ नेता बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे उनके राजनीतिक गढ़ बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम श्रद्धांजलि के लिए पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान मैदान में रखा गया है। अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

Live Updates
2026-01-29 11:22 IST

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जारी

बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट में अजित पवार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे पहले अजित पवार को 'गन सैल्यूट' दिया गया।

2026-01-29 11:16 IST

अजित पवार का पार्थिव शरीर विद्या प्रतिष्ठान पहुंचा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का पार्थिव शरीर विद्या प्रतिष्ठान पहुंच चुका है। कुछ देर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश पहुंचे।

2026-01-29 11:14 IST

अजित पवार की पार्थिव देह अंतिम संस्कार स्थल पहुंची


2026-01-29 11:06 IST

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा अंतिम संस्कार स्थल पहुंचीं


2026-01-29 10:55 IST

अंतिम संस्कार में शामिल होने अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष पहुंचे


2026-01-29 10:54 IST

अजित पवार के अंतिम दर्शन के लिए लोग सड़क पर खड़े हैं। पार्थिव शरीर विद्या प्रतिष्ठान ले जाया जा रहा है।


2026-01-29 10:33 IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे


2026-01-29 10:24 IST

अजित पवार की अंतिम यात्रा शुरू, पवार के पार्थिव शरीर के साथ सैकड़ों लोग चल रहे हैं। 


2026-01-29 10:20 IST

अजित पवार की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान मैदान ले जाया जा रहा है। यहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।


2026-01-29 09:46 IST

अजित पवार के अंतिम संस्कार में पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, उनकी बेटी कांग्रेस सांसद प्रणिति विद्या प्रतिष्ठान पहुंचे।


Tags:    

Similar News

संजय गांधी से लेकर अजीत पवार तक: प्लैन क्रैश ले चुके इन प्रमुख नेताओं की जान