वंदे मातरम पर बोलते ही राज्यसभा में हंगामा, JP नड्डा और कांग्रेस आमने-सामने

Rajya Sabha Live: राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को वंदे मातरम के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ने वर्षों तक वंदे मातरम को उचित सम्मान नहीं दिया। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस नेताओं के कई बयानों का हवाला भी दिया।

नड्डा के बयान पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश समेत कई नेताओं ने कड़ा विरोध जताया और बीच में टोका-टोकी शुरू कर दी। इसी दौरान एक सांसद ने नड्डा पर तंज कसते हुए कहा, ''पहले अपने सांसदों को बुलाइए, फिर बोलिए… यहां कोई है ही नहीं।''

विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक चलती रही और सदन का माहौल गर्म हो गया।

Update: 2025-12-11 09:01 GMT

Linked news