वीडियो: 'पाकिस्तानी हारे तो पलट कर फिर आता है...,' सीजफायर उल्लंघन के बाद ओम पुरी का डायलॉग हो रहा वायरल
फरहान अख्तर की 2004 की फिल्म ‘लक्ष्य’ में ओम पुरी द्वारा बोले गए डायलॉग को आज के हालात देखकर लोग फिर से याद कर रहे हैं। "मुझे उन लोगों का तजुर्बा है, पाकिस्तानी हारे तो पलट के एक बार फिर आता है... अगर जीत जाओ तो फौरन लापरवाह नहीं हो जाना।
OM Puri Dialogue in Lakshya
OM Puri Dialogue in Lakshya: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान जैसे ही हुआ, लोगों में कुछ राहत की उम्मीद जगी। लेकिन ये सुकून चंद घंटों का ही निकला। घोषणा के महज़ 3-4 घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर और राजस्थान बॉर्डर पर फिर से पाकिस्तानी गोलाबारी और ड्रोन गतिविधियों की रिपोर्ट सामने आने लगीं। भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक पुराना, मगर बेहद प्रासंगिक डायलॉग फिर से जिंदा कर दिया।
“मुझे उन लोगों का तजुर्बा है...”
फरहान अख्तर की 2004 की फिल्म ‘लक्ष्य’ में ओम पुरी द्वारा बोले गए डायलॉग को आज के हालात देखकर लोग फिर से याद कर रहे हैं। "मुझे उन लोगों का तजुर्बा है, पाकिस्तानी हारे तो पलट के एक बार फिर आता है... अगर जीत जाओ तो फौरन लापरवाह नहीं हो जाना। मेरी बात याद रखना।"
इस डायलॉग में उस अनुभव की गहराई है, जो दुश्मन की मंशा को पहचानता है। अब लोग इसे 'रियलिटी चेक' मानते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं “सीजफायर पर भरोसा ठीक है, लेकिन ओम पुरी की बात मत भूलना।”
सोशल मीडिया पर छाया डायलॉग
जैसे ही सीजफायर के उल्लंघन की खबरें आईं, ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर ओम पुरी के इस सीन की क्लिप्स वायरल हो गईं। लोग इसे आज की स्थिति का आईना बता रहे हैं।
एक यूज़र ने लिखा —
“सीजफायर? ओम पुरी ने 2004 में ही सब बता दिया था।”
तो दूसरे ने कहा —
“लक्ष्य मूवी का ये डायलॉग आज के हालात पर 100% फिट बैठता है।”
अब भारत भी लापरवाही नहीं
भारत ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि आतंक और धोखे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों को लेकर आमजन से लेकर सेना और सरकार तक पूरी तरह सतर्क हैं।