India-Pakistan tension: PAK का भारत के 26 इलाकों पर ड्रोन अटैक; भारतीय सेना ने सभी मंसूबों पर फेरा पानी

India-Pakistan tension: पाकिस्तान ने शुक्रवार (9) देर रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 इलाकों पर ड्रोन-मिसाइल से हमला किया। पाकिस्तान के प्रहारों को भारतीय रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया। हमलों के लगातार विफल होने से PAK की बौखलाहट और बढ़ गई है।

Updated On 2025-05-10 09:54:00 IST

India-Pakistan tension: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तानी सेना लगातार भारत पर हमला बोल रही है। भारतीय सेना भी 'प्रचंड' प्रहार कर मुंहतोड़ जवाब दे रही है। शुक्रवार (9 मई) देर रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 इलाकों पर 550 से ज्यादा ड्रोन दागे।  पाकिस्तान के प्रहारों को भारतीय रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत के अन्य सैन्य ठिकानों पर भी हमले जारी हैं।

पंजाब के मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया।

इन इलाकों में बोला था हमला
पाकिस्तान ने चारों राज्यों के राजौरी, सांबा, कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, जम्मू, श्रीनगर, अवंतीपोरा, पुलवामा, अखनूर, नगरोटा उधमपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, बठिंडा, श्रीगंगानगर, लालगढ़, जट्टा, पोकरण, जैसलमेर, कुआ, बाड़मेर, लाखी नाला और भुज में ड्रोन से अटैक किया। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया।भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम किया।

भारत ने छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी
पाकिस्तान आर्मी का दावा है कि भारत ने छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। पाकिस्तान ने इसे भारत का गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान ने एयरबेस बंद कर नोटम जारी किया है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से हमले को लेकर अभी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

राजस्थान के 10 स्थानों को बनाया निशाना
राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, पोखरण सहित 10 से अधिक स्थानों को निशाना बनाया गया। 100 से अधिक ड्रोन थे, जिन्हें मार गिराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने जैसलमेर में सीमा के पास स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की नियुक्ति की है और जिले में एक दर्जन से अधिक नई एंबुलेंस पहुंच गई हैं। पीआईबी जयपुर सोशल मीडिया हैंडल से अब तक 83 पोस्ट रीपोस्ट किए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत के साथ आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा कर दी है।  

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के भारत ने PAK को करारा जवाब दिया। देश की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइलें दाग रहा है। भारत पलटवार कर मिसाइलों को नष्ट कर रहा है। दोनों देशों के बीच हमला जारी है। भारत ने करारे प्रहारों से पाकिस्तान परेशान है।  

Similar News