ऑपरेशन सिंदूर: विदेश सचिव बोले-गलती मानने की बजाय बेतुके दावे कर रहा पाकिस्तान; गोलीबारी में सैनिक जख्मी
Operation Sindoor: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई को उकसावे वाली सैन्य रणनीति बताया है। शुक्रवार (9 मई) को प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा, तंगधार, उरी, पुंछ, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में की गई गोलाबारी में सेना के कई जवान जख्मी हो गए हैं। स्कूल, धार्मिक स्थल और सेना के कैत्पों को भी टारगेट किया गया है।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, पाकिस्तान अपनी हरकतों को स्वीकारने की बजाय, बेतुका और अपमानजनक दावे करता है। उसका कहना है कि भारतीय सशस्त्र बल अमृतसर जैसे अपने ही शहरों को निशाना बनाते हैं और पाकिस्तान पर दोष मढ़ने की कोशिश किया जाता है। लेकिन यह हरकतें कोई नई बात नहीं है। गलत सूचना फैलाने का पाक का पुराना इतिहास रहा है।
सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहता पाक
विदेश सचिव मिसरी ने कहा, नानक साहिब गुरुद्वारे को भारत द्वारा ड्रोन हमले से निशाना बनाने की बात सफेद झूठ है। पाकिस्तान इससे सांप्रदायिक विवाद पैदा करना चाहता है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सेवाएं अगले निर्देश तक निलंबित की गई हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री से बात
विक्रम मिसरी ने बताया, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की है। उन्होंने पहलगाम हमले और उसके बाद 7 मई को भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से अवगत कराया है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिकी सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।
ब्रिटेन और नॉर्वे को भी बताया
विदेश मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा किए गए प्रयासों की को भी रेखांकित किया। साथ ही स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान की कायराना हरकतों का भारत दृढ़ता पूर्वक जवाब देगा। ब्रिटेन और नॉर्वे के विदेश मंत्री से भी इस संबंध में बात हुई है।
स्कूल और धार्मिक स्थलों में गोलीबारी
विदेश सचिव ने बताया कि 7 मई की सुबह पाकिस्तान द्वारा LOC पर भारी गोलाबारी हुई। इस दौरान क्राइस्ट स्कूल पुंछ के पीछे गोला गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि, उनके माता-पिता घायल हो गए हैं। स्कूल के कर्मचारी और स्थानीय लोग भूमिगत हॉल में शरण लेने को मजबूर हैं। गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों सहित अन्य पूजा स्थलों को भी निशाना बनाया गया है।
शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर निशाना
विदेश सचिव ने कहा, पाकिस्तान ने गुरुवार रात ड्रोन हमले कर भारत के शहरों, नागरिक बुनियादी ढांचे और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने न सिर्फ इसका करारा जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान के प्रत्येक हमले को नाकाम किया है।
IMF की बैठक में रखेंगे पक्ष
विदेश सचिव ने बताया, आईएमएफ की बैठक में भारत अपना पक्ष रखेगा। साथी सदस्यों के समक्ष भी हमने यही बातें रखी है। आगे का फैसला बोर्ड करेगा। भारत ने पाकिस्तान की हर गतिविधि का जिम्मेदारी पूर्वक जवाब दिया है।