Tiranga Yatra 2025:: ऑपरेशन सिंदूर के बाद BJP का बड़ा ऐलान, पूरे देश में निकलेगी तिरंगा यात्रा, जानिए क्या है योजना

Tiranga Yatra 2025: बीजेपी इस सफलता को लेकर देशभर में एक राष्ट्रवादी अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी ने 13 मई से 23 मई तक ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने का फैसला किया है।

Updated On 2025-05-12 19:26:00 IST

Tiranga Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया, उसने पूरे देश को गौरव और आत्मविश्वास से भर दिया है। 22 अप्रैल को हुए इस नृशंस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी, जिसके बाद भारत ने तुरंत कड़ा एक्शन लिया। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया और करीब 100 आतंकियों को मार गिराया।

BJP पूरे देश में निकलेगी तिरंगा यात्रा

अब बीजेपी इस सफलता को लेकर देशभर में एक राष्ट्रवादी अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी ने 13 मई से 23 मई तक ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने का फैसला किया है। यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगी, बल्कि यह हर नागरिक को ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों से जोड़ने और उनमें देशभक्ति का जज़्बा भरने का अभियान होगी।

दिल्ली में आपात बैठक

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसको लेकर दिल्ली में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर, किरण रिजिजू जैसे कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में तय किया गया कि बीजेपी अपने नेताओं के बजाय इस यात्रा में पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों और समाज के प्रभावशाली लोगों को आगे रखेगी।

 जानिए क्या है योजना

संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुघ जैसे वरिष्ठ नेता इस पूरे अभियान का समन्वय करेंगे। यात्रा के दौरान जुलूस, जनसभा, रैली और कॉर्नर मीटिंग्स आयोजित की जाएंगी, जिनमें आम नागरिकों को ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि, इसकी रणनीति और इसकी सफलता के बारे में बताया जाएगा।

बीजेपी इस अभियान के जरिए डिजिटल मीडिया पर भी सक्रिय रहेगी। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डिजिटल कंटेंट के जरिए ऑपरेशन सिंदूर की 100% सफलता की कहानी को वायरल किया जाएगा, ताकि देश के कोने-कोने तक इसका सही संदेश पहुंचे।

Similar News