PM मोदी का पहला पॉडकास्ट: प्रधानमंत्री ने कहा- युवा राजनीति में मिशन लेकर आएं, एंबिशन नहीं, देखें Video
PM Modi Podcast Debut: प्रधानमंत्री मोदी का पहला पॉडकास्ट जल्द ही सामने आएगा। पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट 'पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ' (People By WTF) में नजर आएंगे। आइए जानते हैं पॉडकास्ट की खास बातें।
PM Modi Podcast Debut: प्रधानमंत्री मोदी का पहला पॉडकास्ट जल्द ही सामने आएगा। पीएम मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट 'पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ' (People By WTF) छठे एपिसोड में कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी। गुरुवार को जारी किए गए ट्रेलर में पीएम मोदी खुलकर बात करते नजर आए। यह पहला मौका है जब पीएम मोदी किसी पॉडकास्ट में शामिल हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने निखिल कामत ने जब घबराहट जाहिर की तो पीएम मोदी ने उन्हें तसल्ली। वहीं जब कामथ ने डर्टी पॉलिटिक्स पर सवाल पूछा तो बेहद दिलचस्प जवाब दिया। आ्इए जानते हैं कि पीएम मोदी के पहले पॉडकास्ट की कुछ खास बातें।
पीएम मोदी के पहले पॉडकस्ट में घबराए निखिल
निखिल कामथ ने ट्रेलर में अपनी घबराहट जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में निखिल कामथ पीएम मोदी से कहते हैं कि, "यह बातचीत मेरे लिए बेहद कठिन साबित होने वाली है। अगर मेरी हिंदी अच्छी नहीं हो तो मुझे माफ करें। इस पर पीएम मोदी ने निखिल कामथ को सहज करने की कोशिश करते हुए कहते हैं-हम दोनों की ऐसे ही चलेगी ।पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।" दोनों ने राजनीति,ग्लोबल पीस समेत कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, "मुझे उम्मीद है कि आपको इसे उतना ही आनंद आएगा जितना हमें इसे बनाने में आया।
I hope you all enjoy this as much as we enjoyed creating it for you! https://t.co/xth1Vixohn
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2025
मैं हमेशा शांति का पक्षधर रहा हूं
पॉडकास्ट के दौरान पीएम मोदी ने दुनिया के अलग अलग देशों के बीच छिड़ी जंग के बीच और शांति की जरूरत पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत कभी भी न्यूट्रल (neutral) नहीं रहा। प्रधानमंत्री ने कहा , "मैं हमेशा शांति का पक्षधर रहा हूं। हमारा उद्देश्य है कि दुनिया में शांति बनी रहे।" पीएम मोदी कहा कि युद्ध के समय सभी को मिलकर समाधान की दिशा में काम करना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा- मैं भी इंसान हूं, मुझसे भी गलतियां होती हैं
पीएम मोदी ने बातचीत में कहा, "मैं भी इंसान हूं, मुझसे भी गलतियां होती हैं। मैं देवता नहीं हूं। पीएम मोदी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री के रूप में अपने शुरुआती दिनों में कई बार मैंने सार्वजनिक मंचों पर अपनी गलतियों को स्वीकार किया। एपिसोड के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। एक यूजर ने लिखा, "पीएम मोदी का यह रूप बेहद प्रेरणादायक है।" वहीं, दूसरे ने कहा, "इस पॉडकास्ट का बेसब्री से इंतजार है।"
राजनीति में युवाओं की भूमिका पर कही ये बात
राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर पीएम मोदी ने बेबाक राय जाहिर की। पीएम मोदी ने कहा, "युवा राजनीति में मिशन लेकर आएं, एंबिशन (ambition) लेकर नहीं।" राजनीति में अच्छा टैलेंट आना जरूरी है। यह देश को नई दिशा देने में मदद करेगा। पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने कहा कि मैं राजनीति और उद्यमशीलता के बीच समानताएं खींचने की कोशिश करता हूं। पॉडकास्ट के दौरान निखिल कामथ ने कहा कि जब मैं बड़ा हो रहा था, तब राजनीति को नकारात्मक रूप में देखा जाता था। राजनीति को अक्सर 'डर्टी गेम' क्यों कहा जाता है इस बात पर पीएम ने मुस्कुराते हुए कहा, "अगर ऐसा होता, तो हम आज यह बातचीत नहीं कर रहे होते।"
पॉडकास्ट की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है
हालांकि, इस पॉडकास्ट की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। फिर भी, ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर साझा किया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में इस पॉडकास्ट क्लिप को शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पाडकास्ट पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि बीते साल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को केंद्र सरकार की ओर से सम्मानित किया था। इस मौके पर रणवीर अलाहाबादिया ने पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट करने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, निखिल कामथ इस मामले में बाजी मार गए।