कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का ट्रायल सफल: फरवरी में लॉन्च करेंगे PM मोदी, जानें इसके हाईटेक फीचर्स

Katra Srinagar Vande Bharat Train: जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन का सपना सच होने जा रहा है। शनिवार (25 जनवरी) को इसका ट्रायल पूरा हुआ। ट्रेन कटरा से सुबह 8 बजे रवाना हुई और श्रीनगर पहुंचने में सिर्फ 3 घंटे का समय लिया। जानें इस ट्रेन के हाईटके फीचर्स

Updated On 2025-01-25 14:23:00 IST
Katra Srinagar Vande Bharat Train

Katra Srinagar Vande Bharat Train: जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन का सपना सच होने जा रहा है। शनिवार (25 जनवरी) को इसका ट्रायल पूरा हुआ। ट्रेन कटरा से सुबह 8 बजे रवाना हुई और श्रीनगर पहुंचने में सिर्फ 3 घंटे का समय लिया। यात्रियों के बीच जब इसकी घोषणा हुई, तो प्लेटफॉर्म पर ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज उठे। यह ट्रेन 160 किमी का सफर बेहद आरामदायक और तेज गति से पूरा करेगी। जम्मू-कश्मीर के ठंडे मौसम को देखते हुए इसे खास तौर से तैयार किया गया है।  

माइनस 10 डिग्री में भी दौड़ेगी यह ट्रेन
यह ट्रेन कश्मीर की कड़ाके की ठंड में भी सफर कराने में सक्षम होगी। इसके कोच और बाथरूम में हीटर लगाए गए हैं। ट्रेन के ड्राइवर केबिन में ट्रिपल एयर विंडशील्ड लगाई गई है, जिससे माइनस तापमान में भी साफ विजिबिलिटी बनी रहेगी। हीटिंग सिस्टम पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट को जमने से बचाएगा। इसके अलावा, ट्रेन के इंजन में बर्फ जमने की कोई संभावना नहीं होगी। यह हाईटेक ट्रेन कश्मीर के बर्फीले इलाकों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है।  

यात्रियों के लिए मौजूद हैं शानदार सुविधाएं  
वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इसमें बायो-वैक्यूम टॉयलेट, सेंसर वॉटर टैप और फोल्डेबल स्नैक टेबल शामिल हैं। ट्रेन में 360 डिग्री घूमने वाली सीटें और चार्जिंग पॉइंट्स दिए गए हैं। स्वचालित दरवाजों और अपग्रेडेड लगेज रैक ने सफर को और आरामदायक बना दिया है। इसके अलावा, जीरो डिस्चार्ज टॉयलेट पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। यह ट्रेन न केवल तेज है बल्कि हवाई जहाज जैसी सुविधाओं से लैस है। 

अमृत भारत ट्रेन 2.0 के तहत बड़े बदलाव  
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमृत भारत ट्रेन-2.0 के तहत 12 बड़े बदलावों की जानकारी दी है। इस वर्जन में 8 जनरल कोच, 12 थ्री-टियर स्लीपर कोच और 2 गार्ड कंपार्टमेंट होंगे। ट्रेन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनाया गया है। रेल मंत्री ने बताया कि अगले दो सालों में ऐसी 50 ट्रेनें तैयार की जाएगी। साथ ही, सुरक्षा बढ़ाने के लिए इंजनों पर कैमरे और पॉइंट मशीन के नए डिजाइन लगाए जा रहे हैं।  

कश्मीर में रेल कनेक्टिविटी का सपना पूरा  
वंदे भारत ट्रेन जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है। यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक नई शुरुआत लेकर आया है। प्रधानमंत्री फरवरी में इस ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से जम्मू-कश्मीर के लोग देश के अन्य हिस्सों से बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे। यह ट्रेन कश्मीर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।  

Katra Srinagar Vande Bharat Train

इस ट्रेन के हाईटके फीचर्स, 10 पॉइंट में जानिए:

  1. हीटिंग सिस्टम से लैस: कोच, वॉशरूम और पानी की टंकियों में हीटिंग सिस्टम लगाया गया है, जो माइनस तापमान में पानी जमने से रोकता है।
  2. ट्रिपल एयर विंडशील्ड: ड्राइवर केबिन में ट्रिपल एयर विंडशील्ड है, जो बर्फीले मौसम में साफ दृश्यता सुनिश्चित करती है।
  3. स्मार्ट डिजाइन सीट्स: 360 डिग्री घूमने वाली सीटें और आरामदायक बैठने का अनुभव देती हैं।
  4. बायो-वैक्यूम टॉयलेट: पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जीरो डिस्चार्ज बायो-वैक्यूम टॉयलेट बनाए गए हैं।
  5. सेंसर वाले वॉटर टैप: सेंसर आधारित वॉटर टैप पानी की बर्बादी को रोकने में मदद करते हैं।
  6. ऑटोमेटिक दरवाजे: ट्रेन में हवाई जहाज जैसी ऑटोमेटिक दरवाजे की सुविधा है।
  7. फोल्डेबल स्नैक टेबल: सीटों के साथ हल्की फोल्डेबल स्नैक टेबल दी गई हैं, जो उपयोग में आसान हैं।
  8. जर्क-फ्री कप्लर्स: झटकेरहित सफर के लिए सेमी-परमानेंट कप्लर्स लगाए गए हैं।
  9. एरोसोल आधारित फायर सप्रेशन सिस्टम: आग लगने की स्थिति में यह सिस्टम तुरंत सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
  10. अपग्रेडेड लगेज रैक: यात्रियों की सुविधा के लिए हल्के और अपग्रेडेड लगेज रैक दिए गए हैं।

Similar News