जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों की कायराना हरकत, संडे बाजार में किया ग्रेनेड हमला; धमाके में 10 लोग घायल

Srinagar Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक के करीब टीआरसी क्षेत्र में रविवार को एक ग्रेनेड हमला हुआ है, जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं। इस हमले के बाद इलाके में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

Updated On 2024-11-03 18:35:00 IST
श्रीनगर में आतंकियों की कायराना हरकत, संडे बाजार में किया ग्रेनेड हमला; धमाके में 10 लोग घायल।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के पास ग्रेनेड धमाका हुआ है। इस धमाके में 10 लोगों को घायल होने की खबर है। इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब संडे बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे।

अचनाक धमाके की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।  घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और मेडिकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में किया हमला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमला आतंकियों द्वारा भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में किया गया, जो श्रीनगर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है। धमाके के बाद पुलिस और पैरा-मिलिट्री फोर्सेज ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

घटना ऐसे समय में हुई है जब शनिवार को श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके खनयार में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप पाकिस्तानी कमांडर को ढेर कर दिया था। घटना के बाद से ही सुरक्षा बलों ने पूरे श्रीनगर में सतर्कता बढ़ा दी थी, लेकिन इसके बावजूद आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने के लिए बाजार में मौजूद लोगों की भीड़ का फायदा उठाया।

श्रीनगर समेत पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई
इस हमले के बाद श्रीनगर समेत पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके को सुरक्षित करने में जुटी हैं और इस घटना के पीछे के असल मकसद का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने हमले पर क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्रीनगर में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'बीते कुछ दिनों से घाटी में आतंकी हमले और सेना के साथ आंतकियों के मुठभेड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं। आज श्रीनगर में आतंकियों ने बेकसूर लोगों पर ग्रेनेड हमला किया है। ये बेहद विचलित करने वाला है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाने को लेकर किसी तरह का कोई स्पष्टिकरण नहीं दिया जा सकता है। मुझे लगता है कि सुरक्षा एजेंसियों हर वो चीज करनी चाहिए जिससे की इस तरह के हमले आगे ना हों। ताकि घाटी में लोग बगैर किसी डर के रह सकें' 

यह भी पढ़ें :CM Yogi death Threat : कौन है फातिमा खान? जिसने CM योगी को दी जान से मारने की धमकी; मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

Similar News