'हम भारत के साथ': आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की 'ट्रम्प सरकार' का PM मोदी को समर्थन, PAK की उड़ी नींद
America support to India: अमेरिका की 'ट्रम्प सरकार' आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही है।
America support to India: अमेरिका की 'ट्रम्प सरकार' आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही है। अमेरिका विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने शुक्रवार (2 मई) को कहा-पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM नरेंद्र मोदी को ट्रंम्प सरकार का पूरा समर्थन है। भारत और पाकिस्तान की सरकारों के अमेरिका संपर्क में है। अमेरिका हालात पर नजर रख रहा है। टैमी ब्रूस ने कहा-अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है। अमेरिका के इस फैसले से पाकिस्तान की नींद उड़ गई है।
दोनों रक्षा मंत्रियों की फोन पर बातचीत
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की थी। राजनाथ सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि हेगसेथ ने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है। भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।
पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन
राजनाथ ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से कहा-पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तपोषण देने का इतिहास रहा है। राजनाथ ने यह भी कि पाकिस्तान एक दुष्ट देश के रूप में बेनकाब हो गया है, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। दुनिया अब आतंकवाद के प्रति आंखें मूंद कर नहीं रह सकती।
जेडी वेंस बोले-भारत आतंकियों पर एक्शन करे
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया दी है। जेडी वेंस ने कहा-हमें उम्मीद है कि भारत आतंकी हमले का ऐसा जवाब देगा, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की नौबत न आए। जेडी वेंस ने कहा हम ये भी उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान, अगर वह किसी रूप में जिम्मेदार है, तो भारत के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में सहयोग करेगा।
शरीफ ने कहा था- भारत पर दबाव बनाए अमेरिका
बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की थी कि कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से शरीफ ने यह भी कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैया से क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं।
26 लोगों की हुई थी हत्या
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। अब अमेरिका सरकार का भारत को समर्थन मिलने पर पाकिस्तान में खलबली मच गई है। PM शहबाज शरीफ की नींद उड़ गई है।