Ravi Shankar Prasad: BJP नेता रवि शंकर प्रसाद के घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने पाया काबू
BJP Leader Ravi Shankar Prasad: बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद के घर में आग लग गई है, पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मामले की जांच कर रही हैं।
BJP नेता रवि शंकर प्रसाद के घर में लगी आग।
BJP Leader Ravi Shankar Prasad: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता रवि शंकर प्रसाद के घर पर आज सुबह 14 जनवरी बुधवार को आग लग गई। मामले के बारे में पता लगने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग कमरे में बिस्तर पर लगी थी। हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर में आज सुबह करीब 8 बजे आग लगी थी। मामले के बारे में फायर ब्रिगेड विभाग को पता लगा तो 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। टीम ने केवल 30 मिनट यानी साढ़े 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मामले को लेकर बताया कि BJP लीडर रविशंकर प्रसाद के घर में एक कमरे के अंदर बेड में आग लग गई थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना की जांच जारी है
सब-फायर ऑफिसर सुरेश एम के मुताबिक, 'हमें सूचना मिलते ही हम तुरंत मौके पर पहुंच गए। एक कमरे में आग लगी थी, जिसे अब बुझा दिया गया है. हमने वरिष्ठ अधिकारी को भी सूचित कर दिया है, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।' ऐसा भी कहा जा रहा है कि अग्निशमन विभाग को पहले कोठी नंबर-2 के नाम से मामले के बारे में सूचित किया गया था।
मामले में आगे की जांच की गई तो सामने आया कि कोठी नंबर-21 में आग लगी है, जो कि रवि शंकर प्रसाद की है। घटनास्थल पर टीम पहुंची, तो पहले कमरे में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, इसके बाद पानी डालकर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई। फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है कि आग कैसे लग सकती है?