पवई होस्टेज कांड: क्या रोहित अभिनेत्री को बंधक बनाना चाहता था, रुचिता जाधव ने किया बड़ा खुलासा
पवई होस्टेज कांड में चौंकाने वाला मोड़, मराठी अभिनेत्री रुचिता जाधव ने बताया कि आरोपी रोहित आर्य ने उन्हें कुछ दिन पहले फिल्म प्रोजेक्ट के लिए बुलाया था।
Powai hostage case: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को हुई सनसनीखेज “होस्टेज वारदात” को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है। मराठी अभिनेत्री रुचिता जाधव ने दावा किया है कि आरोपी रोहित आर्य ने कुछ दिन पहले उन्हें एक फिल्म प्रोजेक्ट के लिए बुलाया था। अभिनेत्री ने कहा, “उस दिन के बारे में सोचकर मैं आज सिहर जाती हूं।” उन्होंने अपनी व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खुलासा चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
4 अक्टूबर को आया था मैसेज
PTI के मुताबिक, रुचिता ने बताया कि 4 अक्टूबर को उन्हें रोहित आर्य से व्हाट्सएप मैसेज मिला। उसने खुद को फिल्ममेकर बताया और कहा कि वह “होस्टेज सिचुएशन” पर आधारित फिल्म बना रहा है। बातचीत के बाद 23 अक्टूबर को रोहित ने उनसे 27 से 29 अक्टूबर के बीच मीटिंग का प्रस्ताव रखा। रुचिता ने 28 अक्टूबर को मिलने की सहमति दी थी। लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्होंने यह मीटिंग रद्द कर दी।
अभिनेत्री ने बताया कि 27 अक्टूबर को आरोपी ने उन्हें पवई के आरए स्टूडियो का लोकेशन भेजा था। उन्होंने लिखा- “अगर मैं उस दिन चली जाती, तो शायद आज यह पोस्ट न लिख पाती। भगवान और मेरे परिवार का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे उस दिन रोक लिया।” उन्होंने फॉलोअर्स से अपील की कि काम के लिए किसी अनजान व्यक्ति से मिलने से पहले परिवार या दोस्तों को जरूर बताएं।
पवई ‘आरए स्टूडियो’ में क्या हुआ था?
बता दें कि 31 अक्टूबर को पवई के आरए स्टूडियो में आरोपी रोहित आर्य ने 17 बच्चों, दो महिलाओं और एक बुजुर्ग व्यक्ति को बंधक बना लिया। बच्चे 10-12 साल के थे, जिन्हें वेब सीरीज ऑडिशन के बहाने बुलाया गया था।
आरोपी ने एयर गन, केमिकल्स और लाइटर से धमकी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह सबको मार देगा। मुंबई पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने 35 मिनट के ऑपरेशन के बाद सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया। आरोपी को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
सवाल- आखिर रोहित आर्य ने ऐसा क्यों किया ?
पुलिस जांच में सामने आया कि रोहित आर्य ने महाराष्ट्र सरकार पर अपनी फिल्म और कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगाया था। उसने दावा किया कि “माझी शाला, सुंदर शाला” प्रोजेक्ट उसकी फिल्म लेट्स चेंज से प्रेरित था। रोहित का कहना था कि सरकार ने उसका आइडिया, स्क्रिप्ट और राइट्स लेकर उसे क्रेडिट और 2 करोड़ का भुगतान नहीं दिया। इसके चलते वह लंबे समय से नाराज था और कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुका था।
पुलिस जांच जारी
मुंबई पुलिस आरोपी के सोशल मीडिया पोस्ट्स, संपर्कों और फिल्म प्रोजेक्ट्स की जांच कर रही है। वहीं, अभिनेत्री रुचिता जाधव का खुलासा अब जांच के नए एंगल को उजागर करता है।