भारत-पाकिस्तान संघर्ष: इंडिगो और एयर इंडिया की कई फ्लाइट कैन्सिंल; यहां देखें डिटेल्स

Updated On 2025-05-13 10:31:00 IST
Srinagar to Delhi Flights: पलहगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से चलेंगी स्पेशल फ्लाइट; DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों को दिए निर्देश 

Flights Cancelएयरलाइंस कपंनी इंडिगो और एयर इंडिया ने मंगलवार, 13 मई को 14 एयरपोर्ट से अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है। श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, राजकोट, लेह जैसे उत्तरी और पश्चिमी भारत में स्थित एयरपोर्ट से यह उड़ानें यात्रियों की सुरक्षा और भारत और पाकिस्तान तनाव का हवाला देकर रद्द की गई हैं।  

एयर इंडिया ने जम्मू, जामनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, चंडीगढ़ और राजकोट को कनेक्ट करने वाली उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। जबकि, इंडिगो ने जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें कैन्सिंल की हैं। 


इन एयरपोर्ट से रद्द की गईं थी फ्लाइट 
भारत पाक तनाव के चलते उधमपुर, अंबाला, अवंतीपुर, बठिंडा, बीकानेर, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, सरसावा, शिमला, थोईस और उत्तरलाई सहित एयरपोर्ट से यात्री विमान रद्द कर दी गई थीं, लेकिन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने सोमवार को सामान्य हालातों का हवाला देकर इन एयरपोर्ट से विमान शुरू करने का सुझाव दिया था। 

Tags:    

Similar News