भारत का 'प्रचंड प्रहार': PAK के 4 एयरबेसों पर मचाई तबाही; पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड भी ध्वस्त, देखें VIDEO

India-Pakistan tension live: भारतीय सेना ने प्रचंड प्रहार कर जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। हिंदुस्तानी सेना ने मिसाइलें दागकर PAK के 4 एयरबेसों को भी नष्ट किया है।

Updated On 2025-05-10 10:27:00 IST

India-Pakistan tension live: भारत के करारे प्रहारों से पाकिस्तान को फिर करारा झटका लगया है। भारतीय सेना ने जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिया। पाकिस्तानी सेना जिन आतंकी लॉन्च पैड से ड्रोन हमले कर रहे थी। भारतीय सेना ने उन्हें जमींदोज कर दिया। न्यूज एजेंसी ने तबाही का वीडियो शेयर कर जानकारी साझा की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैड को किस तरह तबाह कर पड़ोसी मुल्क की कमर तोड़ दी है।  

चार एयरबेसों को भी किया तबाह
पाकिस्तान ने शुक्रवार (9 मई) की रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 इलाकों पर ड्रोन-मिसाइल से हमला किया। भारतीय रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के प्रहारों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने पलटवार कर पाकिस्तान के एयरबेसों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद कर भारत पर फतह-1 मिसाइल दागी। भारत ने शनिवार(10 मई) को मिसाइलें दागकर इस्लामाबाद स्थित चार एयरबेसों को तबाह कर दिया।

भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने देर रात टेलीविज़न पर बयान दिया। कहा-भारत ने अपने विमानों के ज़रिए हवा से सतह पर मिसाइलें दागीं हैं। शुक्रवार की रात हुए हमलों से जुड़े सभी पहलुओं पर ताजा अपडेट देने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय शनिवार सुबह 10:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

India-Pakistan tension live updates

ओडिशा में छुट्टियां रद्द
ओडिशा सरकार ने युद्ध जैसे हालात को देखते हुए RDCs, कलेक्टर और DMs की सभी स्वीकृत छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्हें तुरंत मुख्यालय लौटने और ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान कोई और छुट्टी नहीं दी जाएगी। 


BSF ने अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर की मौत 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी और बमबारी में एक सरकारी अफसर की मौत हो गई। मारे गए अफसर का नाम राज कुमार थप्पा था, जो जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर के पद पर तैनात थे। 

डोडा में धमाका, दुकानें बंद 
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में बड़ा धमाका सुना गया। प्रशासन ने यहां पर रेडअलर्ट जारी कर दिया है। सभी दुकानें बंद कर दी गई है। लोगों को घरों में रहने का ऐलान किया जा रहा है। 

Similar News