स्वतंत्रता दिवस 2025: दिल्ली के लाल किला में मनाएं आजादी का जश्न, ऑनलाइन मिलेगी टिकट
स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी लगातार 12वीं बार दिल्ली के लाल किले से देश के नाम संबोधित देंगे। ऑनलाइन टिकट बुक कर आप भी साक्षी बन सकते हैं। जानें आसान प्रक्रिया और मेट्रो मार्ग।
स्वतंत्रता दिवस 2025: दिल्ली के लाल किला में मनाएं आजादी का जश्न, ऑनलाइन मिलेगा पास
Independence Day Red Fort Tickets: भारत इस साल शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इसे लेकर देशभर में व्यापक तैयारियां हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले में सुबह 7:30 बजे से 12वीं बार देश के नाम संबोधन देंगे। साथ ही परेड सलामी के साथ सेना के जवान अपनी वीरता का परिचय देंगे। ऑनलाइन टिकट बुक कर आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, टीवी, रेडियो और यूट्यूब समेत सभी अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा।
लाल किले में स्वतंत्रता दिवस खास
टीवी और ऑनलाइन लाखों लोग इस समारोह को देखते हैं, लेकिन लाल किले में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना एक अलग ही अनुभव होता है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी है। 13 अगस्त 2025 से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू है।
ऑनलाइन टिकट बुक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
- सबसे पहले रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://aamantran.mod.gov.in या e-invitations.mod.gov.in पर जाएँ।
- इसके बाद टिकट बुकिंग पर क्लिक कर स्वतंत्रता दिवस 2025 टिकट का विकल्प चुनें।
- फिर नाम, मोबाइल नंबर और टिकटों की संख्या समेत अन्य जानकारी दर्ज करें।
- आधार कार्ड या अन्य मान्य आईडी प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- टिकट श्रेणी (सामान्य: ₹20, मानक: ₹100 और प्रीमियम: ₹500 में से कोई एक) चुनें
- ऑनलाइन भुगतान करें: डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग से भुगतान करें।
- ई-टिकट डाउनलोड करें: QR कोड और सीट की जानकारी वाला ई-टिकट सेव करें या प्रिंट कर लें।
- समारोह में प्रवेश: प्रवेश के समय ई-टिकट और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है।
लाल किले तक कैसे पहुंचें?
दिल्ली मेट्रो की सेवा 15 अगस्त को 4 बजे से शुरू होगी। लाल किला आने के लिए यात्री लाल किला मेट्रो स्टेशन (वायलेट लाइन) या चाँदनी चौक मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन) पर उतर सकते हैं। समारोह के दिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी, इसलिए समय से पहले पहुँचें।
महत्वपूर्ण सुझाव
स्वतंत्रता दिवस समारोह में कड़ी सुरक्षा रहती है। इसलिए मेटल आइटम, बड़े बैग और प्रतिबंधित वस्तुएँ न लाएँ। समय पर प्रवेश गेट पर पहुँचें। ताकि, सुरक्षा जांच में आसानी हो। इस दौरान पानी की बोतल, टोपी और मास्क अपने साथ जरूर रखें।