अहमदाबाद विमान हादसा: अब तक 275 की मौत, 11 लोगों के DNA मैच हुए, शव परिजनों को सौंपे; 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर
Ahmedabad plane Crash LIVE Updates: अहमदाबाद विमान हादसे से भारत सहित दुनियाभर में शोक की लहर है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हादसे से जुड़े पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें।
Ahmedabad plane Crash LIVE Updates: गुजरात में गुरुवार (12 जून) को दुखद हादसा हुआ। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से एअर इंडिया विमान ने दोपहर 1.38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी। टेकऑफ के महज दो मिनट बाद 1.40 बजे विमान क्रैश हो गया। जमीन पर गिरा। धमाका हुआ। आग का गोला बन गया। हादसे में 241 यात्री सहित 275 लोगों की मौत हो गई। पूर्व CM विजय रूपाणी और 12 क्रू मेंबर्स की भी जान गई। ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार की जान बच गई। अब तक 220 की DNA सैंपलिंग हो चुकी है। 7 शवों की शिनाख्त हो गई है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े विमान हादसे से जुड़े पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। haribhoomi.com पर आपको 'अहमदाबाद विमान हादसे' की जुड़ी लेटेस्ट जानकारी मिलेगी।
Ahmedabad plane Crash LIVE Updates:
वड़ोदरा के ईसाई स्वयंसेवकों ने शवों को ले जाने के लिए 120 ताबूत बना।
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली पूर्णिमा वेन का शव परिजनों को सौंपा दिया गया है। अंतिम संस्कार पैतृक स्थान पर किया जाएगा।
एयर इंडिया विमान हादसे के बाद 787 विमानों की जांच शुरू
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के 48 घंटे बाद भी देश में शोक का माहौल है। इस भीषण हादसे के बाद DGCA के निर्देश पर एयर इंडिया ने अपने बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। अब तक 9 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि बाकी 24 की जांच तय समय में पूरी की जाएगी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के चलते लंबी दूरी की उड़ानों में देरी हो सकती है, खासकर उन हवाई अड्डों पर जहां रात्रि उड़ानों पर प्रतिबंध है।
अबतक 11 शवों का DNA मैच परिजनों से हुआ है। एक शव को परिवार को शौंप दिया गया है।
अहमदाबाद विमान हादसा: 25 लाख के त्वरित सहायता का ऐलान
अहमदाबाद विमान हादसे में एयर इंडिया ने 25 लाख के त्वरित सहायता का ऐलान किया है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि मृतकों के परिजनों और जीवित बचे लोगो को 25 लाख या लगभग 21,000 GBP का अंतरिम भुगतान किया जाएगा। एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवारों मिलने वाली यह मदद टाटा संस द्वारा घोषित 1 करोड़ या 85,000 GBP सहायता के अलावा है।
अहमदाबाद विमान हादसा- 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर
अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हुई है। एयर इंडिया ने मृतकों के पार्थिव शरीरों को भेजने के लिए वडोदरा के नेल्विन रजवाड़ी को 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर दिया। शुक्रवार रात ऑर्डर मिलने के बाद से नेल्विन और उनकी टीम बिना रुके काम में जुटी।मेथोडिस्ट चर्च ने जगह और सामग्री मुहैया कराई। अब तक 25 कॉफिन तैयार, शनिवार को विशेष उड़ान से अहमदाबाद भेजे जाएंगे। शेष कॉफिन जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे।
एयर इंडिया विमान हादसा: जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित
- केंद्र सरकार ने हादसे की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति गठित की है।
- समिति 3 महीने में रिपोर्ट सौंपेगी, जो तकनीकी खराबी, मानवीय भूल, मौसम जैसी वजहों का मूल्यांकन करेगी।
- नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा- जांच मौजूदा एजेंसियों की रिपोर्ट के अलावा होगी, और भविष्य के लिए नए दिशा-निर्देश भी सुझाएगी।
- समिति में गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, गुजरात सरकार, डीजीसीए, बीसीएएस, वायुसेना, आईबी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी होंगे।
- मंत्री ने बताया कि भारतीय बेड़े के सभी 34 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है; 8 की जांच पूरी हो चुकी है।
- विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने जांच मजबूत करने के लिए दो विशेषज्ञों को शामिल किया है- एक फोरेंसिक और दूसरा मेडिकल विशेषज्ञ।
- नायडू ने कहा- “सरकार इस हादसे को बेहद गंभीरता से ले रही है, पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है।”
Ahmedabad Plane Crash: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
हादसे की जांच जारी है
विमान हादसे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्री ने कहा-पहले दिन से हादसे की जांच जारी है। केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई है। एयरपोर्ट से 2 किमी की दूरी पर हादसा हुआ। पायलट ने इमरजेंसी सूचना दी थी। प्लेन का ATS से संपर्क टूटा था।
सचिव समीर कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। सचिव समीर ने बताया कि 12 जून को दोपहर करीब 2 बजे हमें सूचना मिली कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हमें तुरंत एटीसी अहमदाबाद के जरिए इस बारे में विस्तृत जानकारी मिली। यह एआईसी 171 था और इसमें कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। इस विमान ने दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी और कुछ ही सेकंड में करीब 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर यह डूबने लगा, यानी इसकी ऊंचाई कम होने लगी। दोपहर 1:39 बजे पायलट ने अहमदाबाद एटीसी को सूचना दी कि इमरजेंसी है।
संपर्क की कोशिश की लेकिन नहीं मिला जवाब
एटीसी के मुताबिक, जब उसने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। ठीक 1 मिनट बाद यह विमान मेधानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो एयरपोर्ट से करीब 2 किमी की दूरी पर स्थित है। विमान के कैप्टन सुमित सभरवाल थे और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव सुंदर ने कहा-जहां तक विमान के पूरे इतिहास की बात है, इस दुर्घटना से पहले विमान ने पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद सेक्टर को बिना किसी दुर्घटना के पूरा कर लिया था। दुर्घटना के कारण दोपहर 2:30 बजे रनवे को बंद कर दिया और सभी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद शाम 5 बजे से अहमदाबाद के रनवे को सीमित उड़ानों के लिए खोल दिया गया।