सचिव समीर कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंसनागरिक उड्डयन... ... अब तक 275 की मौत, 11 लोगों के DNA मैच हुए, शव परिजनों को सौंपे; 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर
सचिव समीर कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। सचिव समीर ने बताया कि 12 जून को दोपहर करीब 2 बजे हमें सूचना मिली कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हमें तुरंत एटीसी अहमदाबाद के जरिए इस बारे में विस्तृत जानकारी मिली। यह एआईसी 171 था और इसमें कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। इस विमान ने दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी और कुछ ही सेकंड में करीब 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर यह डूबने लगा, यानी इसकी ऊंचाई कम होने लगी। दोपहर 1:39 बजे पायलट ने अहमदाबाद एटीसी को सूचना दी कि इमरजेंसी है।
संपर्क की कोशिश की लेकिन नहीं मिला जवाब
एटीसी के मुताबिक, जब उसने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। ठीक 1 मिनट बाद यह विमान मेधानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो एयरपोर्ट से करीब 2 किमी की दूरी पर स्थित है। विमान के कैप्टन सुमित सभरवाल थे और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव सुंदर ने कहा-जहां तक विमान के पूरे इतिहास की बात है, इस दुर्घटना से पहले विमान ने पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद सेक्टर को बिना किसी दुर्घटना के पूरा कर लिया था। दुर्घटना के कारण दोपहर 2:30 बजे रनवे को बंद कर दिया और सभी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद शाम 5 बजे से अहमदाबाद के रनवे को सीमित उड़ानों के लिए खोल दिया गया।