अहमदाबाद विमान हादसा- 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर ... ... अब तक 275 की मौत, 11 लोगों के DNA मैच हुए, शव परिजनों को सौंपे; 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर
अहमदाबाद विमान हादसा- 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर
अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हुई है। एयर इंडिया ने मृतकों के पार्थिव शरीरों को भेजने के लिए वडोदरा के नेल्विन रजवाड़ी को 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर दिया। शुक्रवार रात ऑर्डर मिलने के बाद से नेल्विन और उनकी टीम बिना रुके काम में जुटी।मेथोडिस्ट चर्च ने जगह और सामग्री मुहैया कराई। अब तक 25 कॉफिन तैयार, शनिवार को विशेष उड़ान से अहमदाबाद भेजे जाएंगे। शेष कॉफिन जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे।
Update: 2025-06-14 13:08 GMT