समाधान शिविर: सांसद भोजराज ने सुनी लोगों की समस्याएं, तत्काल निराकरण के दिए निर्देश

नगरी के ग्राम पंचायत गट्टासिली में जनसमस्या निवारण शिविर में शासन की 39 विभागीय योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। जिसमें ग्रामीणों का शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया।

Updated On 2025-05-12 20:38:00 IST

लोगों को चेक वितरित करते सांसद भोजराज नाग 

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी के ग्राम पंचायत गट्टासिली में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शासन की 39 विभागीय योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। इस शिविर में 11 ग्राम पंचायतों से ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए और अपनी समस्याओं के लिए आवेदन दिए। जिनमें से 16 मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया।

सांसद भोजराज नाग ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में गांव-गांव तक योजनाओं को पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों को वैज्ञानिक सोच के साथ खेती-किसानी, पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने की बात कही।

दस्तावेज समय पर उपलब्ध करवाकर योजनाओं का लें लाभ
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि, किसानों को उनकी भूमि से संबंधित पट्टा, नक्शा, खसरा आदि दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराए जाएं। ताकि, वे सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से ले सकें। उन्होंने समाधान शिविर को शासन और जनता के बीच सेतु बताया। 

आमदी की सरपंच की शिकायत पर सांसद ने दिए कार्रवाई के निर्देश
समाधान शिविर के दौरान ग्राम पंचायत आमदी की सरपंच उमेशवरी मरकाम ने मंच से सबके सामने आरोप लगाते हुए कहा कि, हमारी पंचायत का सचिव अक्सर समय पर नहीं आता और कई बार शराब पीकर पंचायत कार्यालय व शिविरों में पहुंचता है। पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। यह सुनते ही सांसद भोजराज नाग ने मौके पर मौजूद एसडीएम प्रीति दुर्गम को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

शिविर में योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक
शिविर में आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व योजना, किसानों को ऋण पुस्तिका और क्रेडिट कार्ड, बुजुर्गों को चश्मा वितरण, महिलाओं की गोद भराई, नव निहाल योजना, फसल बीज वितरण जैसी योजनाओं के तहत लाभ दिया गया। स्टॉलों पर ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई जो योजनाओं के फॉर्म भरने में जुटी रही।

ये नेता और ग्रामीण रहे उपस्थित
शिविर में जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, मंडल अध्यक्ष संजय शडिल, कोषाध्यक्ष श्यामाचरण मंडावी, जनपद सदस्य प्रेमसिंह सलाम, महामंत्री टिकेश्वर साहू, सरपंच समरथ मरकाम, राजेश्वरी, गजेंद्र मंडावी, मोनिका, आरती सलाम, उपसरपंच जावेद मेमन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

Similar News