hair care tips: बालों की ताकत बढ़ाना चाहते हैं तो इस्तेमाल करें 'लिक्विड गोल्ड', बाल सूरज जैसे चमकेंगे भी!

hair care tips:सिर्फ शैम्पू या हेयर मास्क से बालों की जड़ें मजबूत नहीं होतीं। सही हेयर ऑयल बालों की मजबूती और चमक के लिए बेहद जरूरी है। नारियल, अरगन, बादाम और रोज़मेरी ऑयल बालों को भीतर से पोषण देकर टूटने से बचाते हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-07-06 13:16:00 IST

Best oils for strong hair

hair care tips: हममें से ज्यादातर लोग अपने बालों को किसी खजाने की तरह संजोकर रखते हैं। महंगे शैम्पू से लेकर हेयर मास्क तक हर संभव तरीका अपनाते हैं ताकि बाल हेल्दी दिखें। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इन सबके बावजूद बाल गिरते हैं या बेजान नजर आते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण होता है – जड़ों की कमज़ोरी।

बालों की असली सेहत जड़ों में छुपी होती है और उन्हें मजबूत करने का सबसे असरदार तरीका है – तेल लगाना। लेकिन सिर्फ कोई भी तेल नहीं, बल्कि ऐसा तेल जो आपके बालों की ज़रूरत के मुताबिक हो। चलिए जानते हैं कुछ असरदार हेयर ऑयल्स के बारे में, जो आपके बालों को बना सकते हैं मजबूत, घने और चमकदार।

नारियल का तेल (Coconut Oil)

नारियल का तेल बालों के लिए सदियों पुराना रामबाण इलाज है। इसमें पाए जाने वाले फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट बालों की जड़ों तक पहुंचकर उन्हें पोषण देते हैं। यह बालों को टूटने से बचाता है और उन्हें अंदर से मजबूत करता है। खासतौर पर ड्राय या डैमेज बालों के लिए यह तेल बेस्ट है।

अरगन ऑयल (Argan Oil)

'लिक्विड गोल्ड' के नाम से मशहूर अरगन ऑयल मोरक्को के अर्जुन ट्री से निकाला जाता है। इसमें मौजूद विटामिन E और फैटी एसिड बालों को चमक देते हैं, फ्रिज़ को कंट्रोल करते हैं और हीट डैमेज से बचाते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यह लाइट और नॉन-ग्रीसी होता है।

बादाम का तेल (Almond Oil)

बादाम के तेल में बायोटिन, मैग्नीशियम और विटामिन E होता है, जो बालों को मजबूती देने के साथ-साथ स्प्लिट एंड्स को रोकता है। यह बालों को सॉफ्ट बनाता है और उन्हें स्टाइल करते वक्त होने वाले फ्रिक्शन से भी बचाता है।

रोज़मेरी ऑयल (Rosemary Oil)

अगर आप बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं, तो रोज़मेरी ऑयल एक बेहतरीन विकल्प है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयर फॉल कम होता है। इसे किसी कैरियर ऑयल में मिलाकर लगाने से यह बालों को घना और चमकदार बनाता है।

(प्रियंका कुमारी)

(disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सामान्य जानकारी के लिए है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लाने से पहले किसी विशेषज्ञ/ डॉक्टर से परामर्श जरूर लें)

Tags:    

Similar News