Home Remedies: 10 मिनट में टैन गायब! ये घरेलू मास्क चेहरे को बना देगा चमकदार

गर्मियों में कुछ लोगों को टैनिंग की समस्या होने लगती है, ऐसे में 10 मिनट के अंदर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं. जानिए कैसे

Updated On 2025-06-13 14:29:00 IST

धूप में कुछ देर निकले और चेहरे पर टैन की परत चढ़ जाए, मूड भी खराब और स्किन भी! कई बार धूप से स्किन इतनी डल और बेजान हो जाती है कि खुद को आइने में देख कर ही टेंशन हो जाती है। लेकिन इसका समाधान क्या है, तो हम आपको बताएंगे ऐसे नुस्खे, जो मिनटों में चेहरे को फ्रेश, क्लीन और ग्लोइंग बना सकते हैं। अगर आप टैनिंग से परेशान हैं और कोई आसान, सस्ता और नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू फेस मास्क बताएंगे जो सिर्फ 10 मिनट में असर दिखाना शुरू कर देता है।

बेसन (gram flour) – 2 चम्मच

हल्दी (turmeric) – एक चुटकी

टमाटर का रस (tomato juice) – 2 चम्मच

दही या गुलाबजल (curd or rose water) – जरूरत अनुसार पेस्ट बनाने के लिए

कैसे बनाएं ये मास्क?

एक बाउल में 2 चम्मच बेसन लें।

उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। ध्यान रहे, हल्दी ज्यादा न हो वरना स्किन पर पीला रंग चढ़ सकता है।

अब इसमें 2 चम्मच टमाटर का रस डालें। टमाटर में लाइकोपीन होता है जो स्किन को सन डैमेज से बचाता है।

फिर दही या गुलाबजल डालें जब तक ये एक स्मूद पेस्ट न बन जाए। दही स्किन को सॉफ्ट बनाता है और गुलाबजल ठंडक देता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

चेहरे को साफ पानी से धो लें।

अब तैयार मास्क को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।

इसे 15 मिनट तक सूखने दें।

इसके बाद हाथों से स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें।

क्यों है ये मास्क खास?

बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन हटाता है।

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को हेल्दी और ब्राइट बनाते हैं।

टमाटर का रस टैन हटाता है और स्किन को टाइट करता है।

दही या गुलाबजल स्किन को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखते हैं।

टैन हटाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स या पार्लर ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं। बस थोड़ा समय, थोड़ी समझदारी और आपकी किचन की जादूभरी सामग्री, यही काफी है ग्लोइंग स्किन के लिए। तो अगली बार जब धूप में निकलना हो तो घबराइए मत। टैनिंग हो भी गई, तो अब आपके पास है इसका झटपट और असरदार घरेलू इलाज!

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको जरूरत से ज्यादा टैनिंग हो रही है तो त्वचा विशेषक के पास जरूर जाएं।

Tags:    

Similar News