Orange Peels Uses: संतरे के छिलके फेंकने की न करें गलती! 5 तरीके से करें यूज़, सब होंगे हैरान
Orange Peels Uses: संतरे खाने के बाद हम छिलके फेंक देते हैं। लेकिन इन छिलकों की मदद से कई काम आसान हो सकते हैं।
संतरे के छिलकों के 5 उपयोग।
Orange Peels Uses: सर्दियों में संतरा लगभग हर घर में नजर आता है मीठा, रसीला और विटामिन C से भरपूर। लेकिन ज्यादातर लोग संतरा खाने के बाद उसके छिलके फेंक देते हैं, जबकि यही छिलके बहुत काम की चीज साबित हो सकते हैं। इनमें मौजूद नैचुरल ऑयल्स, फ्रेगरेंस और ऐंटिबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज घर के कामों से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट तक में काम आते हैं।
अगर आप सोचते हैं कि संतरे के छिलके सिर्फ कचरा हैं, तो अब सोच बदलने की जरूरत है। ये छोटे-छोटे छिलके घर की सफाई, स्किन केयर, कीट नियंत्रण और नेचुरल फ्रेशनर बनाने में बेहद उपयोगी हैं। जानते हैं संतरे के छिलकों का कैसे कमाल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
संतरे के छिलकों के 5 उपयोग
नेचुरल रूम फ्रेशनर: संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें। इसमें दालचीनी पाउडर और कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की मिलाएं। इस मिश्रण को छोटे कपड़ों की थैली में डालकर घर के कोनों या अलमारी में रखें। इससे घर में नैचुरल और ताजगी भरी खुशबू बनी रहेगी।
फेस पैक बनाएं ग्लोइंग स्किन के लिए: संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर दही या गुलाबजल के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। यह पैक डेड स्किन हटाने, पिंपल्स कम करने और नैचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।
कीड़े भगाने का नेचुरल तरीका: संतरे के छिलकों की खुशबू मच्छरों और कीड़ों को पसंद नहीं होती। इन्हें सुखाकर जला दें या घर के कोनों में रखें। इससे घर में कीड़े-मकौड़े नहीं आते और ताजा महक भी बनी रहती है।
होममेड क्लीनर तैयार करें: संतरे के छिलकों को एक जार में डालें और उसमें सफेद सिरका भरें। इसे 10 दिनों तक ढककर रखें। फिर छानकर इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में भर लें। यह घर की सतह, किचन प्लेटफॉर्म और कांच की चीजें साफ करने के लिए एक शानदार नेचुरल क्लीनर है।
टी मसाला या कैंडी बनाएं: छिलकों को सुखाकर बारीक काट लें और चाय में उबालते वक्त डालें। इससे चाय में हल्की सिट्रस खुशबू और फ्लेवर आता है। चाहें तो इन छिलकों को चीनी में उबालकर संतरे की कैंडी भी बना सकते हैं बच्चों को बहुत पसंद आएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।