Health Alert: खाना निगलने में होती है परेशानी, तो न करें नजरअंदाज, हो सकता है कैंसर! जानें शुरुआती लक्षण
Health Alert: गले का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है और इसकी पहचान समय रहते जरूरी है। वाज में बदलाव, निगलने में परेशानी और सांस लेने में तकलीफ इसके प्रमुख लक्षण हैं। लंबे समय तक बने लक्षणों को नजरअंदाज न करें और फौरन डॉक्टर से सलाह लें।
Health Alert: गले का कैंसर अब पहले से ज्यादा मामलों में देखने को मिल रहा, और इसकी बड़ी वजहें हैं हमारी खराब लाइफस्टाल और आदतें। ये कैंसर दो हिस्सों में बांटा जाता है- फैरिंजियल कैंसर (जो मुंह और नाक के पीछे की नली को प्रभावित करता है) और लैरिंजियल कैंसर (जो वॉयस बॉक्स यानी स्वरयंत्र को प्रभावित करता है)। सही समय पर लक्षण पहचानना और कारणों की जानकारी होना इसकी रोकथाम में बहुत मददगार हो सकता है।
गले के कैंसर की शुरुआत में इसके लक्षण बेहद सामान्य लग सकते हैं लेकिन इन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
आवाज में बदलाव: अगर आपकी आवाज भारी, धीमी या फटी हुई लग रही है, तो ये चेतावनी हो सकती है।
बोलने में दिक्कत: कभी-कभी शब्दों का उच्चारण करना भी मुश्किल हो जाता है।
खाना निगलने में परेशानी: गले में जलन या दर्द के साथ ऐसा महसूस होना कि खाना अटक रहा है—यह भी गले के कैंसर का संकेत हो सकता है।
गंभीर स्टेज के लक्षण
जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है, लक्षण भी गंभीर होने लगते हैं:
गर्दन में गांठें: स्टेज 3 या 4 में यह कैंसर लिम्फ नोड्स तक फैल सकता है जिससे गांठ बनने लगती है।
वजन कम होना: खाना निगलने में दिक्कत के कारण भूख कम लगती है और शरीर कमजोर होने लगता है।
सांस लेने में तकलीफ: कैंसर के बढ़ने से वायुमार्ग में रुकावट आती है जिससे सांस लेने में परेशानी होती है।
कुछ और लक्षण जो नहीं करने चाहिए नजरअंदाज
जीभ हिलाने या मुंह खोलने में परेशानी
मुंह से बदबू आना
बार-बार छाती में संक्रमण
जीभ या मुंह के अंदर सफेद धब्बे
लगातार खांसी, कभी-कभी खून के साथ
नाक से खून आना
सिरदर्द और कान में दर्द
समय रहते जांच है जरूरी
गले के कैंसर के लक्षण अक्सर अन्य बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम या एलर्जी जैसे लग सकते हैं। लेकिन अगर ये लक्षण कुछ दिनों से ज्यादा बने रहें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार, गले के कैंसर के पांच स्टेज होते हैं, और हर स्टेज में लक्षणों की तीव्रता बदलती है।
कैसे बचें?
धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं
मुंह और गले की साफ-सफाई रखें
हेल्दी डाइट लें और नियमित जांच कराते रहें
गले के कैंसर का इलाज तभी संभव है जब इसका पता समय रहते लग जाए। इसलिए शरीर की चेतावनियों को नजरअंदाज न करें।
(प्रियंका)
(Disclaimer: आर्टिकल में दिए गए सुझाव और सलाह केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए और हरिभूमि इसकी किसी तरह की पुष्टि नहीं करता। किसी भी फिटनेस रूटीन को शुरू करने या अपने आहार में कोई भी बदलाव करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ से परामर्श करें।)