IRCTC Vaishno Devi Package: सर्दियों में वैष्णो देवी-पटनीटॉप की करें यात्रा; फिक्स कर लें प्लान, जानें किराया, डेट और अन्य डिटेल्स 

IRCTC Vaishno Devi Package: अगर आप भी पवित्र तीर्थस्थान माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप घूमने का प्लान कर रहे है तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है वैष्णो देवी टूर पैकेज ( Vaishno Devi)।

Updated On 2024-11-10 14:53:00 IST
IRCTC Vaishno Devi Package

IRCTC Vaishno Devi Package: अगर आप भी पवित्र तीर्थस्थान माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप बजट में यहां की यात्रा कर सकते हैं। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता है। इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों और धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी MATARANI DARSHAN WITH PATNITOP-CONFIRMED TICKET के नाम से 7 रात और 8 दिन का खास टूर प्लान तैयार किया हैं।

ये भी पढ़ें: IRCTC Gujarat Package: सर्दियों में गुजरात घूमने का सस्ता टूर; फिक्स कर लें प्लान, जानें किराया, डेट और अन्य डिटेल्स

12 नवंबर से शुरू होगी यात्रा
7 रातों और 8 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से 12 नवंबर से हर मंगलवार को होगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार डेट सेलेक्ट कर पैकेज बुक कर लें। बता दें, इस टूर पैकेज के दौरान आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी।

मिलेगी यह खास सुविधा

  • रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
  • खाने की सुविधा मिलेगी।
  • आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें: IRCTC Uttarakhand Package: सर्दियों में सस्ते में करें देवभूमि उत्तराखंड का टूर, फ्री में होटल और खाना, जानें किराया

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा(Swift Dezire) करते हैं तो आपको 31,350 रुपए चुकाने होंगे। वहीं दो लोगों को 18,650 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 15,550  रुपए का शुल्क देना होगा। इसके अलावा अगर आप Innova से यात्रा करते है तो दो लोगों को 15,950 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। वहीं अपने बच्चों को भी ले जाना चहते हैं तो इसके लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। 

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
अगर आप भी इस स्पेशल गुजरात टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

Similar News