IRCTC Uttarakhand Package: सर्दियों में सस्ते में करें देवभूमि उत्तराखंड का टूर, फ्री में होटल और खाना, जानें किराया

IRCTC Uttarakhand Package
X
IRCTC Uttarakhand Package
IRCTC का खास Uttarakhand Package आपको सर्दियों में बजट में उत्तराखंड के दर्शन कराएगा। इस पैकेज में होटल, खाना और घूमने की सभी सुविधाएं शामिल हैं। जानिए इस टूर का पूरा किराया और लाभ।

IRCTC Uttarakhand Package: अगर आप भी भारत की खूबसूरत देवभूमि उत्तराखंड की यात्रा करने का सपना देख रहे है, तो IRCTC का नया पैकेज सर्दियों में बेहद सस्ते में इसको पूरा कर सकता है। IRCTC का यह विशेष पैकेज यात्रियों के लिए बजट में शानदार ऑफर लेकर आया है। जिसमें न केवल उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा शामिल है, बल्कि होटल में ठहरने और खाने की सुविधा भी दी जा रही है।

आइए जानते हैं इस खास पैकेज की कीमत, यात्रा डिटेल और इससे जुड़ी सभी जानकारी...

10 रात-11 दिनों का Uttarakhand टूर
आईआरसीटीसी ने अपने यात्रियों के लिए 'मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' नाम का टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसके तहत लोगों को ट्रेन से उत्तराखंड घूमने का मौका मिलेगा। 10 रात और 11 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से 03 दिसंबर 2024 से होगी।

इन जगहों की करेंगे सैर

  • टनकपुर- पूर्णागिरि, शाम की आरती और शारदा नदी घाट पर भजन।
  • चंपावत/लोहाघाट- बालेश्वर, चाय बागान, मायावती आश्रम।
  • हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर
  • जागेश्वर धाम
  • गोलू देवता- चितई
  • नंदा देवी
  • कैंची धाम- बाबा नीम करोली मंदिर।
  • कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर
  • नानकमत्ता गुरुद्वारा नैनीताल- नैना देवी।

क्या है इस पैकेज की खासियत?
IRCTC का Uttarakhand Package खासतौर से सर्दियों में पर्यटन के शौकीन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इस पैकेज के तहत आप उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे टनकपुर, चंपावत चौकोरी, अल्मोडा, नैनीताल और भीमताल के आकर्षणों का अनुभव कर सकते हैं। खास बात यह है कि होटल और खाने का खर्चा IRCTC खुद वहन करेगा।

इस पैकेज की कीमत क्या है?
IRCTC का यह पैकेज बहुत ही किफायती है, जो हर बजट के यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस पैकेज की शुरुआत मात्र ₹30,925 से होती है। जिसमें यात्रा, रहने और खाने की पूरी व्यवस्था शामिल है। पैकेज की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story