IRCTC Gujarat Package: आईआरसीटीसी का नया टूर प्लान; 12 दिन में घूमें गुजरात की खूबसूरत जगहें

IRCTC Gujarat Package: आईआरसीटीसी के पैकेज से अगर आप गुजरात घूमना चाहते हैं, तो आप उनका 12 दिन वाला पैकेज बुक कर सकते हैं। पैकेज में आप गुजरात की 5 से अधिक जगह भी घूम पाएंगे।

Updated On 2024-06-19 19:24:00 IST
IRCTC Gujarat Package

IRCTC Gujarat Package: देश में गुजरात की अपनी एक अलग ही पहचान है। पश्चिमी भारत में स्थित गुजरात घूमने के लिए एक बढ़िया राज्य है। यहां मंदिर से लेकर पार्क, रेगिस्तान समेत कई चीजें देखने को मिलेंगी। देश के साथ गुजरात को घूमने के लिए विदेशों से भी टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं। परिवार संग घूमने के लिए गुजरात बेस्ट ऑप्शंस में से एक है।

अगर आप भी अपने फैमिली या फिर फ्रेंड्स संग गुजरात घूमने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको गुजरात के लिए एक बढ़िया टूर पैकेज बताते हैं।

12 दिन के पैकेज से घूमें गुजरात
गुजरात घूमने के लिए आप आईआरसीटीसी का एक 11 रात और 12 दिन वाला पैकेज बुक करा सकते हैं। इस पैकेज का नाम Glory Of Gujarat Ex Puri है। ये पैकेज हर सोमवार को शुरू होता है। पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर/पुरी से होगी। इस पैकेज में आप जिन जगहों को घूमेंगे वह हैं- वडोदरा, केवड़िया, अहमदाबाद, राजकोट, सोमनाथ, द्वारका है।

आईआरसीटीसी का गुजरात ट्रेन टूर पैकेज
इस पैकेज में ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का होगा, जिसमें टिकट को लेकर आपके पास दो ऑप्शन होंगे। पहला ऑप्शन थर्ड एसी और दूसरा ऑप्शन स्लीपर क्लास का होगा। वहीं मील प्लान में आप ब्रेकफास्ट के साथ लंच या डिनर में से कोई एक चूज कर सकते हैं। पैकेज में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।

थर्ड एसी और स्लीपर क्लास का प्राइस
अगर आप पैकेज को थर्ड एसी के साथ यात्रा करते हैं, तो सिंगल बुक करने पर आपको 80,095 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के लिए शेयरिंग पर पैकेज का प्राइस 45,750 रुपए और तीन लोगों के लिए प्राइस 36,755 रुपए रहेगा। बच्चों के लिए किराया 24,155 से 21,370 रुपए के बीच है।

वहीं स्लीपर क्लास में यात्रा करने में अकेले पैकेज को बुक करने पर आपको 75,200, दो लोगों के लिए 40,855 और तीन लोगों के लिए 31,860 रुपए देने होंगे। इसमें बच्चों के लिए प्राइस 19,255 से 16470 रुपए के बीच है।

नोट:- पैकेज के बारे में सारी जानकारी बताने के बाद अब आपको बताते हैं कि आप पैकेज को कैसे बुक कर सकते हैं। इस पैकेज को ऑफलानइन बुक करने के लिए आपको इसके दफ्तर में जाना होगा। वहीं ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा।

Similar News