Happy Teachers Day Wishes: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को भेजें खास अंदाज में शुभकामनाएं संदेश 

Happy Teachers Day Wishes: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। अगर आप भी अपने शिक्षक को कुछ खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं, तो यह संदेश भेज सकते हैं।

Updated On 2024-08-28 16:00:00 IST
Sarvepalli Radhakrishnan

Teachers Day Wishes: (आकांक्षा तिवारीस्टूडेंट्स की लाइफ में टीचर्स की कितनी अहमियत है, यह बात तो हम सभी जानते हैं। शिक्षक दिवस शिक्षकों को समर्पित है और इस दिन को शिक्षकों की कड़ी मेहनत, समर्पण और ज्ञान के मूल्य के प्रतिबिंब के रूप में मनाया जाता है। भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। बता दें, यह दिन खासतौर पर भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन को महान शिक्षक और मार्गदर्शक माना जाता है। शिक्षक दिवस पर आप भी अपने टीचर को भेजें ये खास बधाई संदेश।

दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।

रोशनी दिखाते हैं आप।
बंद हो जाए सब दरवाजे,
नए रास्ते दिखाते हैं आप।
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप।

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।

गुरु तेरे उपकार को मैं अज्ञानी कैसे चुकाऊं
मोल होता है कीमती हीरे- मोती का
लेकिन हमारे गुरु तो हैं अनमोल

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं।
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।।

माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा।
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा।।

Similar News