Friendship Day 2024 Quotes: फ्रेंडशिप डे पर अपने खास दोस्तों को भेजें स्पेशल कोट्स और विशेज़
Friendship Day Quotes: फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। ऐसे में आप अपने दोस्तों को प्यारे-प्यारे संदेश और कोट्स भेजकर अपनी दोस्ती का इजहार करना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स जरूर भेजें।
Friendship Day 2024: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसकी कोई परिभाषा नहीं होती। जब हमारा दिल रूठ जाता है, तो दोस्त मनाता है, हंसाता है और दिल खुश रखता है। जब कोई परेशानी आती है तो एक सच्चा दोस्त उस परेशानी को भी हल्का कर देता है। चाहे खुशी हो या गम, हंसी-मजाक हो या कोई टेंशन, जब दोस्त साथ होते हैं तो मन से सारी परेशानियां हल्की सी लगती हैं। शायद इसीलिए सच्चा दोस्त होना हमारे जीवन में किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।
फ्रेंडशिप डे पर भेजें खास कोट्स-विशेज
इसी दोस्ती के नाम एक दिन सेलिब्रेट किया जाता है जिसे अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस यानी फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाते हैं। हालांकि दोस्तों को अपना प्यार बयां करने के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं होती, क्योंकि मन में हमेशा ही उनके लिए भावनाएं होती हैं। लेकिन हर साल देश-विदेश की कई जगहों पर अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा।
इस स्पेशल दिन को संजोने और अपने दोस्तों को खास बधाई देने के लिए हम यहां आपको कुछ बधाई संदेश और कोट्स बता रहे हैं। जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर हैप्पी फ्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं।
वाकई, सच्ची दोस्ती ढूंढना बहुत कठिन है, उसे छोड़ना मुश्किल है और उसे भूलना असंभव है।
एक सच्चा मित्र वही है जो उस वक्त आपके साथ खड़ा होता है, जब बाकी दुनिया साथ छोड़ देती है। मेरे दोस्त! इस दुनिया में तुम्हारे जैसे बहुत कम लोग हैं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
आपके जीवन में बहुत से लोग आएंगे और जाएंगे... लेकिन केवल सच्चे दोस्त ही आपके दिल में अपने परछाई छोड़ेंगे।
सबसे अच्छा दोस्त आपके आगे इसलिए नहीं चलता कि आप उसके पीछे रहें, बल्कि वह आपके साथ में चलता है ताकि आपके गिरने से पहले वह आपको संभाल सके। हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!
अगर आप इतने भाग्यशाली हैं कि आपको लाइफ में कोई विचित्र व्यक्ति मिल जाए, तो उसे जिंदगी से कभी जाने न दें।
- सबसे अच्छे दोस्त के बिना जीवन भयानक, बुरी और अधूरी है जगह है।