Incense Sticks: घर में तैयार करें कैमिकल फ्री धूपबत्ती, कम खर्च में मिलेगा बड़ा फायदा!
Incense Sticks: ज्यादातर लोग पूजा में धूपबत्ती का इस्तेमाल करते हैं और इसे मार्केट से खरीदते हैं। हालांकि आप चाहें तो धूपबत्ती को घर पर भी बना सकते हैं।
Incense Sticks: आप अगर पूजा के समय घर में फैलने वाली सुगंध को बेहद पसंद करते हैं लेकिन मार्केट की धूपबत्तियों में मिले केमिकल और कृत्रिम खुशबू से परेशान हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं। घर पर बनाई गई धूपबत्ती न सिर्फ ज्यादा शुद्ध होती है, बल्कि इसकी खुशबू भी लंबे समय तक रहती है। खास बात यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है और सामग्री भी आपके घर पर ही आसानी से मिल जाती है।
आजकल लोग नेचुरल और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स को तेजी से अपना रहे हैं। ऐसे में घर पर बनी धूपबत्ती न सिर्फ सुरक्षित विकल्प है, बल्कि किफायती भी। यह घर के वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है और मन को शांत रखने में मदद करती है। आइए जानें, घर पर धूपबत्ती बनाने की बेहद सरल विधि।
घर में धूपबत्ती बनाने के लिए सामग्री
- गुग्गुल - 2 चम्मच
- लोबान - 2 चम्मच
- कपूर - 1 चम्मच
- चंदन पाउडर - 2 चम्मच
- गीला गोबर या बाइंडर (जैसे गोंद) - आवश्यकतानुसार
- देसी घी - 1 चम्मच
- जलाने के लिए कोयला या धूपदान
धूपबत्ती बनाने की विधि
घर पर धूपबत्ती तैयार करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसके लिए सबसे पहले गुग्गुल, लोबान, चंदन पाउडर और कपूर को एक बड़े बर्तन में मिलाएं। इन सभी चीजों की खुशबू धूपबत्ती को नेचुरल एरोमा देती है और वातावरण को साफ भी करती है। मिश्रण जितना बारीक होगा, धूप उतनी ही अच्छी जलेगी।
सूखी सामग्री में थोड़ा-थोड़ा बाइंडर (गीला गोबर या गोंद का घोल) डालकर एक आटे जैसा मुलायम मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण की टेक्सचर सामान्य आटे जैसा होना चाहिए ताकि इसे आसानी से आकार दिया जा सके।
अब तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे रोल बनाकर उन्हें धूपबत्ती जैसा लंबा और पतला आकार दें। चाहें तो छोटे गोले बनाकर ‘धूप कोन’ भी बनाए जा सकते हैं। ध्यान रखें कि बत्तियां एक समान मोटाई की हों, ताकि जलने में दिक्कत न आए।
धूपबत्तियों को किसी ट्रे में रखकर छांव में 2-3 दिन तक अच्छी तरह सूखने दें। धूप में सुखाने से सुगंध कम हो सकती है, इसलिए हल्की हवा वाली जगह बेहतर होती है।
पूरी तरह सूखने के बाद एक धूपबत्ती जलाकर देखें। यह धीरे-धीरे जलेगी और प्राकृतिक सुगंध पूरे घर में फैल जाएगी। इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
पूरी तरह सूखने के बाद एक धूपबत्ती जलाकर देखें। यह धीरे-धीरे जलेगी और प्राकृतिक सुगंध पूरे घर में फैल जाएगी। इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)