Fashion Tips: भाई-बहन किसी की भी हो शादी.. अवनीत कौर की ये लेटेस्ट ड्रेसेस हल्दी से लेकर बारात के लिए है बेस्ट, देखें Photos

Fasion Tips: भारत में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हम आपको भाई या बहन की शादी में सबसे खास दिखने के लिए एक्ट्रेस अवनीत कौर के लेटेस्ट ड्रेसेस डिजाइन लेकर आएं।

Updated On 2024-11-12 16:22:00 IST
Fashion Tips: भाई-बहन किसी की भी हो शादी.. अवनीत कौर की ये लेटेस्ट ड्रेसेस हल्दी से लेकर बारात के लिए है बेस्ट, देखें Photos।

Fasion Tips: देशभर में शादियां का सीजन आज 12 नवंबर 2024 से शुरू हो गया है। इस बार शादियों की भरमार है। ऐसे में आपके घर में भी भाई या बहन किसी की भी आने वाली है, तो एक्ट्रेस अवनीत कौर के यूनिक और लेटेस्ट ड्रेस कलेक्शन से आईडिया ले सकती है। ये एक्ट्रेस अवनीत कौर के एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही लुक्स कमाल है।

यहां हम आपको शादी के हर फंक्शन हल्दी, मेहंदी, संगीत, बारात-रेसिप्शन के लिए एक्ट्रेस के एक से बढ़कर एक लहंगा-साड़ी और गाउन के आईडिया लेकर आएं, जिन्हें पहनकर आप पूरी शादी की लाइमलाइट लूट लेंगी। अगर आप शादी में इस प्रकार के लेटेस्ट और खूबसूरत ड्रेसेस को पहनकर हर फंक्शन में छाई रहेंगी। आइए देखें फोटोज... 

1. हल्दी:- शादी की रस्मों में हल्दी का महत्वपूर्ण महत्व होता है। इस मौके पर आजकल पीला रंग पहनने का ट्रेंड है। ऐसे में आप एक्ट्रेस अवनीत कौर का यह पीले रंग का लहंगा कैरी कर सकती है। ये लहंगा आपको एक परफेक्ट लुक देगा, जिसमें आप काफी खूबसूरत लगेंगी। 

Avneet Kaur

यदि आपको हल्दी में कुछ लाइटवेटेड और सिंपल सा पहनने का मन है, तो आप डीबा का यह पीले लाल और गुलाबी का कलर का यह अनारकली पहन सकती है। ये सिपंल-सोवर बैकलेस अनारकली पहनने पर आपको एक खूबसूरत लुक देगा। 

Avneet Kaur

2. मेहंदीः-  मेहंदी फंक्शन काफी में अक्सर ग्रीन कलर के कपड़े पहने जाते हैं। ऐसे में आपके लिए डीबा का यह प्रिंटिड ग्रीन और व्हाइट कलर का लहंगा और बेकलेस चोली एकदम परफेक्ट है। 

Avneet Kaur

इसके अलावा फंक्शन में ये इलायची कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला शूट भी पहन सकती है। इस प्रकार की ड्रेस में आप आरामदायक और सहज महसूस करेंगी, जिससे आप फंक्शन में अच्छे एंजॉय भी कर पाएंगी। इस लुक को आप हैवी ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट करें। 

Avneet Kaur

3. संगीतः- संगीत के लिए एक्ट्रेस का यह सिक्वेंड शिमरी लहंगा एकदम परफेक्ट है। इसका डीप नेक चोली आपको हॉट लुक देगा। जिसकी हर कोई तारीफ करेगा। 

Avneet Kaur

इसके अलावा आप संगीत में अवनीत कौर की ये गोल्डन कलर की हैवी लहंगा ड्रेस भी कर सकती है। ये ड्रेस भी बेहद खूबसूरत है, जिसे पहनकर आप किसी बॉलिवुड हसीना से कम नहीं लगेंगी। 

Avneet Kaur

4. बारातः- शादियों में बारात वाले दिन सभी हैवी ज्वेलरी और सुंदर-सुंदर कपड़े पहनकर तैयार है। ऐसे में आप डीबा का ये हैवी शिमरी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा जरूर पहनना चाहिए। 

Avneet Kaur

5. रिसेप्शनः- आजकल शादियों में रिसेप्शन का भी काफी चलन बढ़ गया है। इस मौके पर आप लहंगे की जगह अवनीत कौर की ये खूबसूरत बार्बी स्टाइल गाउन को ट्राई कर सकती है। इसे पहनकर आप भी बिल्कुल डिजनीलैंड की प्रिंसेस की तरह लगेंगी। 

Avneet Kaur


 

 

Similar News