Beauty Tips: हाथों की पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Beauty Tips:  गर्मी के मौसम आते ही त्वचा पर पसीना आना शुरू हो जाता है। ऐसे में शरीर से पसीने की दुर्गंध आने लगती है जिससे लोगों को   सबके सामने बैठने में काफी शर्मिंदगी महसूस होती है। अगर आप भी इस समस्या से बहुत परेशान है तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि इस समस्या से कैसे छुटकारा पाएं। 

Updated On 2024-03-31 23:03:00 IST
हाथों की पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Beauty Tips: गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात है। लेकिन पसीना हमारी त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करता है और त्वचा को ठंडा रखता है। हलांकि, अगर आपके शरीर से पसीने की दुर्गंध आने लगे तो आपकी समस्या आपके आसपास बैठे लोगों को भी परेशान कर सकती है। वहीं इस समस्या की वजह से लोग आपके पास भी बैठने से कतराने लगेंगे। ऐसे में अगर आप सबके सामने ऐसी शर्मिंदगी से बचना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से दुर्गंध से छुटकारा पा सकते हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

चंदन
चंदन में कई ऐसे गुण होते हैं जो चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं इसलिए हाथों की दुर्गंध दूर करने के लिए भी चंदन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 चंदन का ऐसे करें इस्तेमाल

  • चंदन पाउडर का पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगाएं।
  • पेस्ट सूखने के बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें।
  • चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर लेप भी लगाया जा सकता है।

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी पसीने से होने वाली दुर्गंध को कम करने में बेहद फायदेमंद होता है और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है। इसके साथ ही बेकिंग सोडा हाथों की दुर्गंध को भी कम कर सकता है।

बेकिंग सोडा का ऐसे करें इस्तेमाल 

  • पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने हाथों पर करीब पांच मिनट तक मलें।
  • थोड़ी देर बाद अपने हाथ धो लें।
  • यह उपाय कई दिनों तक करें।
  • कुछ ही दिनों में बदबू की समस्या दूर हो जाएगी।

नींबू
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नींबू भी एक अच्छा उपाय है और नींबू में कैल्शियम, पोटेशियम, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। वहीं नींबू का इस्तेमाल चेहरे पर भी किया जाता है।


नींबू का इस तरीके से करें इस्तेमाल  

  • नींबू को टुकड़ों में काट लें और इस कटे हुए नींबू के टुकड़े को अपने हाथों पर रगड़ें।
  • कुछ मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर अपने हाथ धो लें।
  • यह उपाय कई दिनों तक करें। कुछ ही दिनों में इस समस्या से आपको राहत मिल जाएगी।
 

Similar News