Karwa Chauth 2025: 5 मिनट में लगाएं पार्लर जैसी मेहंदी, खर्चा आएगा सिर्फ ₹30; जानिए ये नया ट्रेंड
Karwa Chauth 2025: इन दिनों मेहंदी स्टिकर का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। 20 से 30 रुपए की कीमत में आने वाले इन स्टिकर की मदद से आप पार्लर जैसी सुंदर मेहंदी झटपट लगा सकती हैं। जानिए आसान तरीका।
mehndi sticker
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ 2025 आने वाला है। ऐसे में महिलाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी हाथों में मेहंदी लगवाना होता है। क्योंकि हर महिला चाहती हैं कि वह सबसे सुंदर मेहंदी लगवाएं, लेकिन करवा चौथ पर मेहंदी आर्टिस्ट की काफी डिमांड रहती हैं, जिसके चलते वह सिर्फ एक हाथ 200-250 रुपए तक चार्ज करती है। इससे दोनों हाथ और पैरों की मेहंदी काफी महंगी पड़ जाती हैं। ऐसे में हम आपकी इस समस्या को हल करने के लिए एक सस्ता और किफायती ऑप्शन लेकर आएं है। जिसकी मदद से आप मिनटों में पार्लर जैसी मेहंदी रचा सकते हैं, वो भी सिर्फ 20-30 रुपए के खर्चे में।
दरअसल, मार्केट में एक नया और शानदार मेहंदी स्टीकर डिज़ाइन्स ट्रेंड आया है, जो काफी उपयोगी है। किसी भी मार्केट में आपको 20 या 30 रुपए की कीमत पर मेहंदी स्टिकर मिल जाएंगे।
इन स्टिकर की मदद से आप कुछ ही मिनटों में इंस्टेंट और सुंदर मेहंदी लगा सकती हैं, वो भी बिना किसी की मदद के। खास बात है कि इसके लिए न तो आपको किसी पार्लर में जाना होगा, न ही कहीं और किसी मेहंदी आर्टिस्ट के यहां। इसके बस आपको मार्केट में जाना है। यहां आपको कॉस्टमेटिक दुकान से मेहंदी डिजाइन स्टिकर लेना है, जो महज 20 से 30 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। और 5-10 रुपए का मेहंदी कोन ले आएं।
फिर इस स्टिकर को हाथ में चिपकाएं और जो इसके ऊपर मेहंदी को अच्छे से फैला लें। फिर जब मेहंदी सूख जाएं, तो इसे पानी से धो लें। फिर आपकी इस्टेंट और सुंदर मेहंदी रचकर तैयार है।