Rose Plantation: बारिश में गुलाब के फूलों से भर जाएगी बगिया, पौधे की 5 तरीकों से करें देखभाल
Rose Plantation: बारिश के दिनों में गुलाब के पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। इसके लिए कुछ टिप्स काफी मददगार हो सकते हैं।
Rose Plantation: मानसून का मौसम हरियाली और ताजगी लेकर आता है, लेकिन गुलाब के पौधों के लिए यह मौसम थोड़ा चुनौती भरा भी हो सकता है। तेज बारिश, उमस और मिट्टी में अत्यधिक नमी गुलाब के पौधों की जड़ों और फूलों को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर सही देखभाल की जाए, तो इस मौसम में गुलाब के पौधे फूलों से लद सकते हैं और आपकी बगिया महक सकती है।
बारिश के मौसम में गुलाब के पौधों को थोड़ी ज्यादा देखभाल और सावधानी की जरूरत होती है। फंगस, जड़ सड़न और कीट संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ आसान और कारगर उपाय अपनाकर आप गुलाब की खूबसूरती और सेहत दोनों बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं मानसून में गुलाब के पौधे की देखभाल के 5 असरदार तरीके।
पानी की निकासी का रखें खास ध्यान
बारिश में पौधे को पानी की जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर गमले या जमीन में पानी भरता है तो जड़ें सड़ सकती हैं। इसलिए पौधे को ऐसी जगह रखें जहां पानी आसानी से निकल जाए।
फंगस से बचाव के लिए स्प्रे करें
नमी के कारण पत्तियों और तनों पर फंगल इंफेक्शन हो सकता है। नीम तेल या बेकिंग सोडा मिलाकर सप्ताह में एक बार छिड़काव करें, यह फंगस को पनपने नहीं देगा।
खाद का इस्तेमाल सीमित करें
बारिश में मिट्टी में पहले से नमी और पोषण होता है, इसलिए अधिक खाद न डालें। जरूरत हो तो वर्मी कम्पोस्ट या गोबर खाद थोड़ी मात्रा में डाल सकते हैं।
काट-छांट करके हवा का प्रवाह बनाए रखें
सूखी, पीली या सड़ी हुई टहनियों को काट दें ताकि पौधे में हवा ठीक से circulate हो। इससे फंगस और कीटों से बचाव होता है और नए फूल तेजी से आते हैं।
कीट नियंत्रण पर रखें नजर
बारिश के साथ-साथ कीट भी पत्तियों पर हमला कर सकते हैं। गुलाब की पत्तियों को नियमित रूप से देखें और कीट दिखें तो जैविक कीटनाशक का छिड़काव करें।