होममेड मॉइस्चराइजर: शहनाज हुसैन के Beauty Tips | पाएं ग्लोइंग और हेल्दी स्किन

Beauty Tips: कॉस्मेटोलॉजिस्ट शहनाज हुसैन के बताए होममेड मॉइस्चराइजर अपनाएं। नॉर्मल, ऑयली और ड्राई स्किन के लिए आसान नेचुरल नुस्खे जो चेहरे को बनाएंगे सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग।

Updated On 2025-08-22 21:30:00 IST

Beauty Tips: घर पर बनाएं प्राकृतिक और केमिकल-फ्री होममेड मॉयश्चराइजर (Image AI Generated)

Homemade Moisturizer: चेहरा हमेशा खिला-खिला और ग्लोइंग दिखे, इसके लिए सबसे जरूरी है सही मॉइस्चराइजर का चुनाव। कॉस्मेटोलॉजिस्ट शहनाज हुसैन (Cosmetologist Shahnaz Hussain) कहती हैं कि हर स्किन टाइप को हाइड्रेशन की जरूरत होती है। बाजार में मौजूद महंगे मॉइस्चराइजर के बजाय आप चाहें तो घर पर ही प्राकृतिक और केमिकल-फ्री होममेड मॉइस्चराइजर बना सकती हैं। ये न सिर्फ स्किन को हाइड्रेट करेंगे बल्कि दाग-धब्बे कम करके चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी लाएंगे। चाहे आपकी स्किन नॉर्मल हो, ऑयली या ड्राई। यहां बताए गए आसान नुस्खे अपनाकर आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार परफेक्ट मॉइस्चराइजर चुन सकती हैं।

नॉर्मल स्किन: दो तरह के मॉइस्चराइजर बनाएं

अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो आप दो तरह के मॉइस्चराइजर घर में बना सकती हैं। बादाम और एलोवेरा के पोषक तत्व स्किन को अंदर से मॉइस्चराइजर करने में मदद करते हैं, जिससे दाग-धब्बे दूर होते हैं। एलोवेरा और बादाम तेल का मिश्रण हल्का होता है और यह त्वचा को अंदर से पोषण देता है।

एलोवेरा में मौजूद एलोइन नामक तत्व, त्वचा की रंगत में निखार लाने का काम करते हैं। बादाम का तेल हल्का होने के कारण त्वचा की सतह में जल्दी अवशोषित हो जाता है और त्वचा की जलन, एलर्जी, सूखे धब्बों को ठीक करता है।

पहला मॉइस्चराइजर

  • एक बड़े कटोरे में आधा कप एलोवेरा जैल, 2 बड़े चम्मच जोजोबा या बादाम का तेल, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 5-6 बूंदें मिलाएं।
  • जब तक ये फ्लफी न हो जाएं, इन्हें मिलाते रहें।
  • इसके बाद इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भर कर फ्रिज में रख दें।
  • आप इसे जरूरत के मुताबिक लगा सकती हैं।
  • इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन करना न भूलें।

दूसरा मॉइस्चराइजर

  • एक कटोरी में 4-5 बादाम रात को भिगो लें और सुबह इनका छिलका हटाकर ग्राइंडर में बारीक पीस लें।
  • एक कटोरी में दो चम्मच ताजा एलोवेरा जैल निकाल कर उसे ग्राइंडर में पीस लें।
  • इस एलोवेरा जैल में दो विटामिन-ई कैप्सूल से जेल निकाल कर मिलाएं।
  • इस मिश्रण में 2 चुटकी हल्दी और बादाम का पेस्ट मिलाकर अच्छे से मिला लें।
  • पेस्ट को तब तक चम्मच से फेंटें, जब तक ये स्मूथ पेस्ट की तरह तैयार न हो जाए।
  • इसे किसी भी एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में स्टोर कर लें और जरूरत पड़ने पर अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें:
Skin Care Tips: 40 की उम्र में दिखने लगी हैं 50 की? 5 घरेलू तरीके अपनाएं; लौटेगा पुराना ग्लो

ऑयली स्किन: तीन तरह के मॉइस्चराइजर बनाएं

पहला मॉइस्चराइजर

  • कांच के कटोरे में ताजा एलोवेरा से एक चम्मच एलोवेरा जैल निकाल लें।
  • इसमें एक चम्मच शहद मिला लें।
  • अब इस मिश्रण में आधा चम्मच नारियल तेल और आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें।
  • जब पेस्ट क्रीम की तरह मिक्स हो जाए तो इसे कांच की बोतल में रख कर फ्रिज में स्टोर कर लें।
  • इस मॉयश्चराइजर को आप नियमित रूप से उपयोग कर सकती हैं।

दूसरा मॉइस्चराइजर

  • एक नीबू का रस निचोड़ें और उसमें कुछ बूंदें शहद की अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस मिश्रण को अपने चेहरे, गर्दन और खुले हिस्सों में लगा कर 15-20 मिनट बाद ताजे पानी से धो डालें।
  • नीबू ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
  • शहद स्किन को मॉयश्चराइज करने के साथ मुंहासों को कम करने में भी मदद करता है।
  • ये तीनों मिलकर ऑयली स्किन पर ऑयल कंट्रोल करने के साथ इसे मॉइस्चराइजर करने में भी मदद करते हैं।

तीसरा मॉइस्चराइजर

  • ऑयली स्किन के लिए आप यह तरीका भी अपना सकती हैं।
  • एक पैन में थोड़ा सा गुलाब जल लें और उसमें एक कप गुलाब की पंखुड़ियां डालकर इसे उबाल लें।
  • जब घोल ठंडा हो जाए तो इसे छान लें।
  • इसमें एलोवेरा जैल मिलाएं और इस मिश्रण को फ्रिज में रख दें।
  • इसे हर रात सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।
  • इससे स्किन सॉफ्ट बनेगी।

यह भी पढ़ें:
Belly Fat: पेट की चर्बी बनती है शर्मिंदगी की वजह? 6 घरेलू तरीके आज़माएं, घटेगा फैट

ड्राई स्किन: ऐसे बनाएं मॉइस्चराइजर

  • एक कटोरे में एक चम्मच शहद और दो चम्मच ग्लिसरीन डालें।
  • इस मिश्रण में दो चम्मच एलोवेरा जैल डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब इस मिश्रण में दो चम्मच ग्रीन टी का पानी डालकर इसे अच्छे से पेस्ट बना लें।
  • पेस्ट क्रीम की तरह मिक्स हो जाए तो इसे कांच की बोतल में रख लें।
  • इस बोतल को फ्रिज में रख दें और इस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार करें।

यह भी पढ़ें:
Home Remedies for Weight Loss: हर रोज मेथी के बीज खाने से घटेगा वजन, जानें आसान ट्रिक

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. क्या घर का बना मॉइस्चराइजर सुरक्षित है?

हाँ, अगर आप अपने स्किन टाइप और एलर्जी का ध्यान रखते हुए प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करें तो घर का बना मॉइस्चराइजर सुरक्षित होता है। हालांकि, नई सामग्री को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

2. ऑयली स्किन के लिए कौन सा होममेड मॉइस्चराइजर सबसे अच्छा है?

ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा, शहद और हल्का नारियल या बादाम तेल वाला मॉइस्चराइजर सबसे अच्छा रहता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है बिना इसे और ऑयली बनाए। नियमित उपयोग से मुंहासों की संभावना भी कम होती है।

Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी और घरेलू नुस्खों पर आधारित है। किसी भी मॉइस्चराइजर या स्किन केयर रेमेडी को अपनाने से पहले अपनी स्किन टाइप और एलर्जी के हिसाब से डॉक्टर या स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News