Skin Care Tips: 40 की उम्र में दिखने लगी हैं 50 की? 5 घरेलू तरीके अपनाएं; लौटेगा पुराना ग्लो

स्किन केयर के आसान टिप्स।
Skin Care Tips: आप अपनी उम्र से ज्यादा के तो नहीं दिखने लगे हैं? उम्र 40 की और चेहरा 50 जैसा नज़र आए तो ये आपकी लाइफस्टाइल, खानपान और स्किन केयर की लापरवाही का भी नतीजा हो सकता है। इस उम्र में त्वचा की कोलेजन प्रोडक्शन घटने लगती है, जिससे झुर्रियां, ढीलापन और चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है।
आप भी अगर इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो कुछ घरेलू उपाय आपके लिए कारगर हो सकते हैं। इनकी मदद से आप स्किन की पुरानी चमक को दोबारा हासिल कर सकते हैं। ये नुस्खे न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि नेचुरल भी हैं।
5 तरीकों से स्किन का ग्लो लौटाएं
एलोवेरा जेल से स्किन टाइटनिंग
एलोवेरा में एंटी-एजिंग और स्किन-टाइटनिंग प्रॉपर्टीज पायी जाती हैं। इसका फ्रेश जेल चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाने से स्किन में टाइटनेस आने लगती है। इसका रेगुलर इस्तेमाल झुर्रियां कम करने में मदद करता है और त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है।
शहद और नींबू का फेस पैक
शहद और नींबू त्वचा की पुरानी रंगत लौटा सकते हैं। शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है और नींबू दाग-धब्बे हटाता है। एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाएं। इससे त्वचा की रंगत साफ होती है और पिग्मेंटेशन दूर होता है।
बेसन और दही का उबटन
बेसन और दही का उबटन स्किन केयर के लिए सदियों से इस्तेमाल हो रहा है। बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है और दही नमी देता है। दोनों को मिलाकर लगाने से ये उबटन डेड स्किन हटाकर चेहरा साफ और चमकदार बनाता है।
गुलाब जल और चंदन पाउडर का मास्क
गुलाब जल स्किन को ठंडक और ताजगी देता है, जबकि चंदन पाउडर इसे साफ और निखारने का काम करता है। इन दोनों को मिलाकर तैयार किया गया फेस पैक स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है। यह ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद है।
नारियल तेल से मसाज
कोकोनट ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन रिपेयर करते हैं। रात को सोने से पहले हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे स्किन सॉफ्ट व ग्लोइंग बनती है।
