Diwali Wishes: दीयों के जैसे रोशन रहें... दिवाली के मौके पर अपनों को ऐसे दें शुभकामनाएं, भेजें ये खास संदेश

Happy Diwali 2025: दिवाली 2025 पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेंजें खास शुभकामना संदेश, यहां देखें यूनिक मैसेज आईडिया ऑप्शन और फोटो।

Updated On 2025-10-20 09:00:00 IST

Happy Diwali 2025 wishes 

Diwali Wishes in Hindi: देशभर में आज ( 20 अक्टूबर 2025) दीपोत्सव यानी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। यह रोशनी और खुशियों का पर्व है, जो हमारें घरों के साथ दिलों को भी उजाले से भर देता है। इस खास पर्व पर लोग एक-दूसरे को गले लगाकर, खील-बतासे बांटकर दिवाली की हार्दिक बधाई देते हैं। हालांकि अब डिजिटल जमाने में लोग एक-दूसरे से मिल तो नहीं पाते हैं, लेकिन फोन और व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने खास दोस्तों और कीरिबयों को दिवाली के मौके पर स्पेशल बधाई संदेश भेजने चाहते है, तो यहां हम आपके लिए कुछ चुंनिदा सबसे स्पेशल और सुंदर संदेश बताने जा रहे हैं। जिनसे आप आईडिया ले सकते हैं और अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं। आइए देखें।

दिवाली के लिए खास शुभकामना संदेश (Diwali Wishes in hindi)



1. दिवाली की पावन रोशनी आपके घर-जीवन में खुशियां ही खुशियां लेकर आए...

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक बधाई।

शुभ दीपावली 2025!

2. आयी, आयी दिवाली आयी

साथ में कितनी खुशियां लायी

खुशी मनाओं, धूम मचाओं

आप सभी को दिवाली की बहुत-बहुत बधाई ।

3. खुशियों की बहार हो

अपनों का प्यार हो

दीपों के इस पर्व में

प्यार भरे ढेरों उपहार हो

शुभ दिवाली ।

4. मां लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो ,

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आर्शीवाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

शुभ दिवाली।

5. मुस्कुराते हुंसते दीप जलाना,

जीवन में नई खुशियां लाना,

दुख दर्द अपने भूलकर सभी,

अपने दोस्तों को तुम गले लगाना।

हैप्पी दिवाली 2025।


6. मां लक्ष्मी आपको आपार सम्पत्ति

और अच्छी सेहत का आर्शीवाद दें,

इन्हीं शुभकामनाओं के साथ।

शुभ दिवाली।

7. दियें की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाएं दुआ है की जो चाहो आप, वो खुशी मंजूर हो जाएं।

शुभ दिवाली।

8. हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,

हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे.

इतना उजाला हो आपके जीवन में,

कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे। हैप्पी दिवाली।


9. दीपों का प्रकाश आपके जीवन को खुशियों से भर दें।

शुभ दीपावली।

10. हर घर में हो उजाला

आए न कोई रात काली

हर घर में मनाएं खुशियां

हर घर में हो दिवाली।

शुभ दीपावली।


Tags:    

Similar News